HMPV Virus: भारत में HMPV वायरस के एक्टिव केसों की संख्या हुई आठ, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी ये सलाह

HMPV Virus: भारत में भी HMPV वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में एक्टिव केसों की संख्या आठ हो गई है. लोग घबरा रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं कि घबराने की जरुरत नहीं है.

HMPV Virus: भारत में भी HMPV वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में एक्टिव केसों की संख्या आठ हो गई है. लोग घबरा रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं कि घबराने की जरुरत नहीं है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
HMPV Virus Cases increasing in India Total Active Cases Eight News in hindi

HMPV Virus

HMPV Virus: चीन के बाद भारत में एमएमपीवी की दस्तक हो गई है. इससे चिंता बढ़ गई है. अब एक नया केस मुंबई में मिला है. मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में छह माह की बच्ची में HMPV वायरस से पीड़ित मिली है. इसे मिलाकर भारत में अब तक कुल आठ मामले सामने आ चुके हैं. बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु में दो-दो और अहमदाबाद और मुंबई में HMPV के एक-एक मामले सामने आए हैं.  

HMPV Virus: कोविड-19 जैसा वायरस नहीं है HMPV 

Advertisment

चीन में वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है, जिससे लोग डर रहे हैं. कुछ लोग इसकी तुलना कोविड-19 से करने लगे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है. पहली बार साल 2001 में इसकी पहचान हुई थी. वर्षों से दुनियाभर में फैल रहा है. चीन में HMPV के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. भारत की इस पर नजर है.  

HMPV Virus: छह माह की बच्ची मुंबई में HMPV संक्रमित

मुंबई की जिस बच्ची में HMPV का मामला पाया गया है, वह महज छह माह की है. खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन स्तर 84 परसेंट से नीचे गिरने के कारण बच्ची को एक जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉक्टरों ने रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए पुष्टि की कि वह HMPV से संक्रमित है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Who is V. Narayanan: तमिल मीडियम स्कूल से पढ़ाई, IIT खरगपुर से Phd , जानें कौन हैं ISRO के नए प्रमुख वी नारायणन

मामले में बीएमसी स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उन्हें मामले में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. उन्होंने इन्फ्लूएंजा और गंभीर सांस की बीमारी की निगरानी बढ़ा दी है. HMPV बुजुर्गों और बच्चों को प्रभावित करता है. लेकिन ये कोविड-19 जैसा नहीं होगा. 

HMPV Virus: HMPV के ये हैं लक्षण

HMPV एक ऐसा वायरस है, जिससे फेफड़ों और सांस की नली में इंफेक्शन पैदा करता है. इसमें सामान्य सर्दी और फ्लू की स्थिति होती है. जो पहले से बीमार हैं या फिर एलर्जी से ग्रस्त हैं, वे आसानी से HMPV संक्रमित हो रहे हैं. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से कहा कि दूसरे राज्यों संक्रमित मरीजों के सामने आने से घबराने की जरुरत नहीं है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें-MP: कमलनाथ का आरोप- सीनियर नेताओं को बैठकों के बारे में भी नहीं बताया जा रहा, दिग्विजय ने भी जताई नाराजगी

HMPV Virus HMPV Virus In INDIA hmpv virus symptoms in kids hmpv virus prevention tips HMPV Virus vaccine HMPV Virus in hindi
Advertisment