MP: कमलनाथ का आरोप- सीनियर नेताओं को बैठकों के बारे में भी नहीं बताया जा रहा, दिग्विजय ने भी जताई नाराजगी

मध्य प्रदेश कांग्रेस में खींचतान जारी है. प्रदेश अध्यक्ष सीनियर नेताओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सीनियर नेताओं ने इसकी शिकायत की है. आइये जानते हैं पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Madhya Pradesh Congress Leader Kamal Nath and Digvijay Singh zoom meeting and Complain about Negligence

Kamal Nath and Digvijay Singh Complain about Negligence

मध्य प्रदेश कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने संगठन के प्रति नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने संगठन के सामने अपना दुख भी जाहिर किया है. दरअसल, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने सीनियर नेताओं की अनदेखी की शिकायत की है. 

Advertisment

दरअसल, 26 जनवरी को महू में कांग्रेस की महारैली होने वाली है. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. रैली की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं की मीटिंग हुई. मीटिंग ऑनलाइन हुई. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ-साथ राज्य कांग्रेस कमेटी के अन्य नेता शामिल हुए. 

वर्चुअल बैठक में कमलनाथ ने अपना दुख जाहिर की. उन्होंने कहा कि आजकल संगठन में नियुक्तियों के बारे में मुझसे कुछ पूछा नहीं जा रहा है. सीनियर नेताओं से बात की जानी चाहिए. बैठकों के बारे में मुझे जानकारी ही नहीं मिलती है. ऐसा कई बार हो चुका है. हाल में मुझे मीडिया के मार्फत पता चला कि पीसीसी में मीटिंग हुई है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sambhal Shahi Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई आज, मस्जिद कमेटी ने दायर की है याचिका

दिग्विजय सिंह भी नाराज

कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी इशारों ही इशारों में अपनी नाराजगी जता दी. उन्होंने कहा कि मीटिंग का एजेंडा बैठक से कुछ मिनट पहले बताया गया. हमारे लिए ऐसा मुमकिन नहीं है क्योंकि मोबाइल से हमें मीटिंग में शामिल होेने के लिए कहा गया है.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होटलों के नाम पर हो रही है साइबर ठगी, जानें महाकुंभ में सक्रीय इन ठगों से कैसे बचें

जानें क्या बोले प्रदेश कांग्रेस चीफ 

शिकायतों के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा- सभी सीनियर नेताओं की राय के बाद ही फैसला लिया जाता है. क्या पता कोई गलतफहमी हुई हो. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एक पत्र जारी किया गया था. हालांकि, जैसे ही मुझे पता चला की नियुक्तियों से सीनियर नेता खुश नहीं हैं तो सभी नियुक्तियों को तुरंत रद्द कर दिया गया.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: : छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO

      
Advertisment