Advertisment

Sambhal Shahi Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई आज, मस्जिद कमेटी ने दायर की है याचिका

Sambhal Shahi Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट आज संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में सुनवाई करेगा. मस्जिद कमेटी द्वारा की याचिका पर सुनवाई की जाएगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Allahabad High Court hearing today on Shahi Jama Masjid Case of Sambhal

Sambhal Shahi Jama Masjid

Advertisment

संभल की शाही जामा मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. सुनवाई मस्जिद कमेटी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई होगी. कोर्ट नंबर नौ में जस्टिस रोहित अग्रवाल की सिंगल बेंच सुनवाई करेगी. सुनवाई दोपहर 12 बजे शुरू होगी. संभल जिला अदालत में दाखिल मुकदमे के खिलाफ शाही जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार याचिका दायर की थी. 

जानें क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर मस्जिद कमेटी ने याचिका दायर की है. कमेटी ने संभल जिला अदालत में दायर मुकदमे की सुनवाई को रद्द करने की मांग की है. इसके अलावा, उन्होंने अदालत का अंतिम फैसला आने तक मुकदमे की सुनवाई को रोकने की मांग की है. कमेटी ने एडवोकेट कमिश्नर द्वारा 19 नवबंर को जारी किए गए सर्वे के आदेशों को भी रद्द करने की गुहार लगाई है. कमेेटी ने मांग की है कि अदालत के सर्वे आदेश की आगे की सभी कार्रवाई पर रोक लगाई जाए. कमेटी ने कहा कि सर्वे की वजह से एक पक्ष को बड़ा नुकसान हो रहा है.   

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM Modi Tour: दो दिवसीय दौरे के लिए आंध्र-ओडिशा जाएंगे पीएम मोदी, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

हिंदू पक्ष पहले ही दाखिल कर चुका है कैविएट

मामले में हिंदू पक्ष ने पहले ही अदालत में कैविएट दाखिल कर दिया था. कैविएट दाखिल होने की वजह से हाईकोर्ट मुस्लिम पक्ष के साथ-साथ हिंदू पक्ष की भी दलीले सुनेगा. मस्जिद कमेटी की याचिका में 13 लोगों को पक्षकार बनाया गया है. संभल की जामा मस्जिद के 13 लोगों को पक्षकार बनाया गया है. विवादित जामा मस्जिद के एडवोकेट कमिश्नर की सर्वे रिपोर्ट जिला अदालत में दाखिल हो चुकी है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होटलों के नाम पर हो रही है साइबर ठगी, जानें महाकुंभ में सक्रीय इन ठगों से कैसे बचें

हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी सिविल सूट की सुनवाई

इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस फैसले से तय होगा कि चंदौसी के जिला अदालत में 19 नवंबर को दायर किए गए सिविल सूट की सुनवाई होगी या फिर नहीं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Pakistan: : छह साल बाद पाकिस्तान ने कुबूला- भारत ने घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की, मिमियाते पड़ोसी देश की अक्ल आई ठिकाने; देखें VIDEO

Sambhal sambhal shahi jama masjid Sambhal Shahi Jama Masjid Case
Advertisment
Advertisment
Advertisment