/newsnation/media/media_files/2024/11/13/qNevKZyDR9dfBbTleG2W.jpg)
PM Modi (File)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए आज से आंध्र प्रदेश और ओडिशा रवाना होंगे. पीएम मोदी आज विशाखापट्टनम में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे. वे इन परियोजनाओं की या तो आधारशिला रखेंगे या फिर उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी एक दिन बाद नौ जनवरी को सुबह 10 बजे भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे.
आंध्र में रहेगा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी विशाखापट्टनम के पास पुदीमदका में एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी आंध्रा में 19,500 करोड़ से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेलवे और सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की मदद से भीड़भाड़ कम होगा और परिवहन संपर्क में सुधार आएगा.
#WATCH | Vijayawada: On PM Modi's visit to the state on January 8, Daggubati Purandeswari, BJP MP and Andhra Pradesh BJP President says, "This is the first time after the elections that PM Narendra Modi is coming to Andhra Pradesh and so people are really waiting to welcome him… pic.twitter.com/4dD3rdMzG9
— ANI (@ANI) January 7, 2025
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होटलों के नाम पर हो रही है साइबर ठगी, जानें महाकुंभ में सक्रीय इन ठगों से कैसे बचें
ओडिशा में प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी ओडिशा में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्धाटन करेंगे. पीबीडी सम्मेलन भारत सरकार का मुख्य कार्यक्रम है. 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Divas) आठ से 10 जनवरी 2025 तक भुवनेश्वर में आयोजित होगा. ओडिशा सरकार की साझेदारी से कार्यक्रम हो रहा है. कार्यक्रम का विषय है- विकसित भारत के लिए प्रवासी भारतीयों का योगदान. 50 से अधिक देशों में रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में पंजीकरण कराया है.
#WATCH | Bhubaneswar, Odisha: On security arrangements for the 18th Pravasi Bharatiya Divas, Sanjay Kumar ADG Law and Order says, "The 18th Pravasi Bharatiya Divas is going to start from tomorrow, PM Modi will inaugurate it and the President of India will also come for this last… pic.twitter.com/GJfKX694Co
— ANI (@ANI) January 7, 2025