दिल्ली में इस दिन से होगी पानी की किल्लत, जानें वजह

दिल्ली में 6 मई से 8 मई तक पानी की आपूर्ति होगी  बाधित. हरियाणा द्वारा कम पानी छोड़े जाने के चलते हो रही है पानी की किल्लत. यमुना के जल स्तर में गिरावट की वजह से दिल्ली में पानी की किल्लत. पर कोविड अस्पतालों में जारी रहेगी पानी की सप्लाई.

दिल्ली में 6 मई से 8 मई तक पानी की आपूर्ति होगी  बाधित. हरियाणा द्वारा कम पानी छोड़े जाने के चलते हो रही है पानी की किल्लत. यमुना के जल स्तर में गिरावट की वजह से दिल्ली में पानी की किल्लत. पर कोविड अस्पतालों में जारी रहेगी पानी की सप्लाई.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
water crisis

दिल्ली में 6 मई से 8 मई तक पानी की आपूर्ति होगी बाधित( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली में 6 मई से 8 मई तक पानी की आपूर्ति होगी  बाधित. हरियाणा द्वारा कम पानी छोड़े जाने के चलते हो रही है पानी की किल्लत. यमुना के जल स्तर में गिरावट की वजह से दिल्ली में पानी की किल्लत.  दरअसल, कोविड मामलों में वृद्धि और ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच, राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में 6 मई से 8 मई तक जल संकट के हालात बन सकते हैं, क्योंकि यमुना से कच्चे पानी की आपूर्ति में भारी कमी होने की संभावना है. बुधवार को जारी दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के नोटिस के अनुसार, वजीराबाद में यमुना नदी का जलस्तर 674.5 फीट के मानक स्तर के मुकाबले 667.20 फीट तक घट गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें :दिल्ली से चलने वाली 29 ट्रेनें रद्द, कोरोना की वजह से रेलवे ने लिया फैसला

डीजेबी ने कहा, वजीराबाद तालाब में जलस्तर के घटने और हरियाणा से यमुना में कच्चा पानी कम छोड़े जाने के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला स्थित जल शोधन संयंत्रों में पानी का उत्पादन बंद हो गया है. इसलिए जलापूर्ति 6 से 8 मई तक प्रभावित होगी. इसी तरह, जब तक तालाब का स्तर सामान्य नहीं हो जाता, पानी की किल्लत बनी रह सकती है.

यह भी पढ़ें :सेवा भारती ने दिल्ली में खड़ी की आइसोलेशन सेंटरों की श्रृंखला, कोरोना की जंग में बने जीवन रक्षक

डीजेबी के अनुसार, प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैं- सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र, करोलबाग, पहाड़गंज और एनडीएमसी क्षेत्र, ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर, पूर्वी और पश्चिमी पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी सहित अन्य.

यह भी पढ़ें : बिहार में बढ़ता गया कोरोना संक्रमण, बढ़ती गईं पाबंदियां

इसी तरह, दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, कालकाजी, गोविंदपुरी, अमर कॉलोनी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकरनगर, प्रह्लादपुर और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी का ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक और बड़ा फैसला, जानिए क्या ?

दिल्ली के अन्य हिस्सों में, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, बुराडी और आसपास के क्षेत्रों और छावनी इलाके के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में 6 मई से 8 मई तक पानी की आपूर्ति होगी  बाधित
  •  हरियाणा द्वारा कम पानी छोड़े जाने के चलते हो रही है पानी की किल्लत
  • यमुना के जल स्तर में गिरावट की वजह से दिल्ली में पानी की किल्लत
Delhi Water Supply Water Supply affected in Delhi-NCR Manipur Water Supply Project Haryana Reduces Water supply disrupted Haryana दिल्ली पानी सप्लाई
      
Advertisment