Delhi Fire Broke Out: दिल्ली में दर्दनाक हादसा, मंदिर में लगी आग, पुजारी की जिंदा जलकर मौत

Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार को एक मंदिर में भीषण आग लग गई. इस घटना की वजह से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं अंदर मौजूद पुजारी की जिंदा जलकर मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
rohini temple fire broke out

Demo pic Photograph: (social)

Delhi Fire News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मंदिर में भीषण आग लग गई. इस हादसे में पुजारी की जिंदा जलकर मौत हो गई. उनकी पहचान 65 वर्षीय बनवाली लाल शर्मा के रूप में सामने आई है. पुलिस के अनुसार, पुजारी मंदिर परिसर के अंदर फंस गए थे और गंभीर रूप से झुलसने के कारण उनकी जान चली गई.

Advertisment

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को प्रेम नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि सूर्य मंदिर में आग लग गई है. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई. हालांकि, पुजारी बनवारी लाल शर्मा बेहोश हालत में मिले थे, जिन्हें तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: UP News: यहां बाघ या चीते नहीं बल्कि इस जानवर का है आतंक, दो महीने में 6300 लोग हो चुके हैं शिकार

इसलिए लगी थी आग 

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मंदिर में जल रहे हीटर की वजह से आग लगी होगी. पुलिस ने पुजारी के दो परिजनों, एक पड़ोसी और घटना की सूचना देने वाले व्यक्ति सहित चार लोगों के बयान दर्ज किए हैं. फिलहाल, किसी ने भी घटना को लेकर किसी भी तरह का शक नहीं जताया है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बीच सड़क पर उतारी पायल और चूड़ियां, DM ऑफिस के बाहर जोर-जोर से रोने लगी महिला, SDM को सुनाया दर्द

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना को लेकर फॉरेंसिक टीम मौके पर जाकर जांच में जुटी हुई है, ताकि किसी तरह की साजिश या बाहरी हस्तक्षेप की संभावना को खारिज किया जा सके. पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में कोई संदिग्ध सामने नहीं आया है, लेकिन मामले की हर एंगल से जांच जारी है ताकि उचित तथ्यों के आधार कार्रवाई की जा सके.

यह भी पढ़ें: MP Crime News: शो से लौट रही डांसर को किडनैप कर जंगल में किया गैंगरेप, 6 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Haryana News: डाकघर कर्मी से लूट की कोशिश, पुलिस ने अरेस्ट किए तीन आरोपी, फिर सरे बाजार पैदल घुमाया

Rohini Delhi Fire broke out state news Delhi NCR state News in Hindi
      
Advertisment