Patanjali: नई दिल्ली में अनामयम् अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया. दो दिवसीय आयोजन पतंजलि अनुसंधान संस्थान, पतंजलि विश्वविद्यालय और केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. सम्मेलन का उद्देश्य आधुनिक चिकित्सा प्रणाली और आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली के बढ़ावा देना था.
सम्मेलन में 16 राज्यों के 200 शिक्षण संस्थानों से करीब 300 से अधिक शिक्षाविद, विशेषज्ञ, शोधकर्ता और चिकित्सक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्य से शामिल हुए. कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में स्वामी रामदेव, पतंजलि विश्वविद्याय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. कार्यक्रम में इंटीग्रेटेड पैथी, आयुर्वेद अवतरण और सम्मेलान की सार पुस्तिका का विमोचन किया गया.
बाबा रामदेव का बड़ा ऐलान
कार्यक्रम में स्वामी रामदेव ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि टाटा कैंसर हॉस्पिटल, सर गंगाराम अस्पताल और एम्स की मदद से पतंजलि आयुर्वेद चिकित्सालय में जल्द ही आधुनिक चिकित्सा सेवाएं कम खर्चे में उपलब्ध करवाई जाएंगी. डॉक्टरी को व्यापार नहीं बल्कि लोककल्याण का माध्यम बताते हुए बाबा रामदेव ने एकीकृत चिकित्सा को समय की आवश्यकता बताया.
ये भी पढे़ं- Baba Ramdev Tips: खानपान की इन गलतियों की वजह से शरीर को हो सकते हैं नुकसान, बाबा रामदेव ने बताया उपाय
आईआईटी रोपड़ के साथ एमओयू पर साइन
सम्मेलन के दौरान, आईआईटी रोपड़ के विशेषज्ञों और पतंजलि के बीच शिक्षा और शोध के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए. सम्मेलन में कई तकनीकी सत्र आयोजित किए गए. इनमें सीओपीडी, रोग निवारण पद्धतियों और भगंदर पर रिसर्च पेपर पेश किया गया.
ये भी पढे़ं- Baba Ramdev Tips: गैस की समस्या से आप भी परेशान हैं? बाबा रामदेव ने शेयर किए टिप्स
धन्वंतरि वंदना से हुई आयोजन की शुरुआत
कार्यक्रम में पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय, एम्स ऋषिकेश, राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान और जादवपुर विश्वविद्यालय के विशेषज्ञ शामिल हुए और कार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं, पोस्टर सत्र की अध्यक्षता डॉ. रश्मि अतुल जोशी, डॉ. प्रदीप नयन, डॉ. रमाकांत मर्दे और डॉ. कनक सोनी ने की. सम्मेलन की शुरुआत दीप प्रज्वलन, कुल गीत और धन्वंतरि वंदना से हुई. पतंजलि अनुसंधान संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ अनुराग ने स्वागत भाषण दिया. सम्मेलन आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के समन्वय की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है.
ये भी पढे़ं- Baba Ramdev Tips: सफेद बालों से परेशान हैं? अगर हां तो बाबा रामदेव की टिप्स आएंगी काम