नोएडा: फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को लेम्बोर्गिनी ने मारी टक्कर, दो की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-126 के इलाके में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मारी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
lamborhghini

lamborhghini (social media)

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-126 के इलाके में रविवार की शाम एक बड़ा हादसा सामने आया. यहां के सेक्टर 94 में बने एम3एम प्रोजेक्ट के करीब एक लेम्बोर्गिनी कार ने दो मजदूरों को टक्कर मारी. यह कार काफी तेज रफ्तार से ला रही थी. ड्राइवर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस समय मजदूरों की हालत खतरे बाहर बताई गई है. 

Advertisment

दो मजदूरों को कुचल दिया

यह घटना नोएडा सेक्टर-94 में एम3एम प्रोजेक्ट के बाहर हुआ. यहां पर चार मजदूर फुटपाथ पर बैठे हुए थे. इस दौरान श्मशान घाट की ओर से एक लाल रंग की लेम्बोर्गिनी कार आई. उस कार की रफ्तार बहुत अधिक थी. रफ्तार में कार पहले डिवाइडर पर लगे एक पेड़ से टकराई. इसके बाद दो मजदूरों को कुचल दिया. यह टक्कर इतनी तेज थी कि एक मजदूर पास के नाले में गिर पड़ा. वहीं एक मजदूर सड़क पर गिरा. इसके बाद यहां पर काफी भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने दोनों मजूदरों को अस्पताल पहुंचाया.

ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है

पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस के अनुसार, दोनों मजदूरों के पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हादसे के बाद लोग ड्राइवर की कार की तरफ दौड़े. लोगों ने उसे झाड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद लोगों ने उसे जबरदस्ती बाहर निकाला और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: ओली सरकार ने राजशाही समर्थकों के खिलाफ लिया सख्त एक्शन, राजा ज्ञानेंद्र की सुरक्षा घटाई, जुर्माना ठोका

ये भी पढ़ें: Patanjali: 'रसायन रहित उत्पादों' को बढ़ावा दे रही पतंजलि, स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रही

ये भी पढ़ें: म्यांमार के बाद अब इस देश में मचा हड़कंप, लगे तगड़े भूकंप के झटके, सुनामी की दी चेतावनी

Lamborghini
      
Advertisment