/newsnation/media/media_files/2025/02/27/9m7M4ARgr72LAfKk6or9.jpg)
मोहन सिंह बिस्ट (L) और रेखा गुप्ता (R) Photograph: (X/@ians_india)
Delhi News:दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था. दिल्ली विधानसभा में बोलते हुए सीएम रेखा ने कहा, ‘मैं यह प्रस्ताव रखना चाहती हूं कि इस सदन के सम्मानित सदस्य मोहन सिंह बिष्ट को इस सदन का डिप्टी स्पीकर चुना जाए.’ इसके बाद डिप्टी स्पीकर के रूप में मोहन सिंह बिस्ट को चुन लिया गया. उन्होंने पदभार भी संभाल लिया है.
जरूर पढ़ें: Delhi News: हनी ट्रैप रैकेट का भंडाफोड़, 3 फर्जी पुलिस ऑफिसर अरेस्ट, ये थी मोडस ऑपरेंडी
6 बार के MLA हैं मोहन सिंह बिष्ट
मोहन बिष्ट की गिनती बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में होती है. वे छह बार के विधायक हैं. विधानसभा चुनाव 2025 में वे मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीट मुस्तफाबाद से जीत कर आए हैं. यह माना जा रहा था कि सरकार गठन के साथ ही उनको भी कोई अहम पद दिया जा सकता है. अब इस बात पर मुहर लग गई है और बिष्ट को डिप्टी स्पीकर का सम्मानित पद दिया गया है.
Tomorrow in the #DelhiAssembly House, CM #RekhaGupta will move the motion that Mohan Singh Bisht, a Member of the House, be chosen as the Deputy Speaker of the House.@bishtmla | @gupta_rekhapic.twitter.com/hTzAYfluKA
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 26, 2025
जरूर पढ़ें: Mobile Tower Scam: जालसाजों के गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने अरेस्ट किए दो आरोपी, ऐसे देते थे अपराध को अंजाम
CM रेखा ने रखा था प्रस्ताव
गुरुवार को सीएम रेखा ने बिष्ट के नाम का प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा में रखा था, जिसका मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रस्ताव का समर्थन किया. इसके बाद यह प्रस्ताव विधानसभा में पास हो गया और मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर होंगे.
जरूर पढ़ें: DRDO-Indian Navy को बड़ी सफलता, अपनी तरह की पहली इस मिसाइल का किया सफल परीक्षण, ये हैं खासियतें
Delhi: Speaking in the Delhi Assembly, CM Rekha Gupta says, "I would like to present the following proposal that Mohan Singh Bisht, who is a respected member of this House, shall be elected as the Deputy Speaker of this House"
— IANS (@ians_india) February 27, 2025
(Video source: Delhi Assembly) pic.twitter.com/upsA3ICNPx
मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली में पहाड़ी मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. कहा जा सकता है कि उनको डिप्टी स्पीकर बनाकर BJP ने पहाड़ी मतदाताओं का भी ध्यान रखा है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा का सत्र का आज तीसरा दिन है. पहले विधानसभा का यह सत्र तीन दिन चलना था, लेकिन अब इस सत्र को 3 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है. 25 फरवरी को सीएम रेखा ने सदन में शराब नीति पर सीएजी की रिपोर्ट पेश की थी.