MP News: महाशिवरात्रि के अवसर पर मध्य प्रदेश से अहम खबर सामने आई है. यहां छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में बुधवार को बड़े ही धूमधाम से कन्या विवाह महोत्सव आयोजन संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल हुई हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कहा कि उनको यहां आकर बहुत खुशी महसूस हुई है. साथ उन्होंने अपने उस ड्रीम के बारे में बताया, जो बागेश्वर धाम कन्या विवाह महोत्सव में आकर पूरा हुआ.
जरूर पढ़ें: DRDO-Indian Navy को बड़ी सफलता, अपनी तरह की पहली इस मिसाइल का किया सफल परीक्षण, ये हैं खासियतें
उर्वशी रौतेला का पूरा हुआ ये सपना
उर्वशी रौतेला ने कहा कि मैं यह कहूंगी कि आज मुझे बेहद सुख की अनुभूति हो रही है, क्योंकि मैंने अपना बहुत पुराना सपना पूरा किया है. मेरा सपना 251 जोड़ों की शादी कराने का था, जिसमें से कई महिलाएं गरीब परिवारों की हैं. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा कुछ संभव हो सकता है.
जरूर पढ़ें: Meerut में राज्यमंत्री मंत्री के भतीजे की फूल बेचने वाले से झड़प, वायरल हो रहा मारपीट का ये VIDEO
यहां सुनें- उर्वशी रौतेला का बयान
जरूर पढ़ें: 'पंजाबी के बिना पास की 10वीं क्लास तो नहीं देंगे मान्यता', CBSE के फैसले के खिलाफ पंजाब सरकार का बड़ा कदम
एक्ट्रेस रौतेला ने आगे कहा, ‘शास्त्री जी और सभी लोग आए. हमारे पूज्य शास्त्री जी के साथ-साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र का भी इसमें बहुत बड़ा समर्थन रहा. हम एक नेक कार्य कर पाए, इसलिए मुझे बहुत खुशी है. यह सब महाशिवरात्रि पर हुआ है, जिसके बारे में कहा जाता है कि इस दिन होने वाली शादियां बहुत शुभ होती हैं.
जरूर पढ़ें: 5 राज्यों में 60 जगह रेड, CBI ने अब तक जब्त की ₹24 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी, आखिर क्या है गेनबिटकॉइन स्कैम?