5 राज्यों में 60 जगह रेड, CBI ने अब तक जब्त की ₹24 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी, आखिर क्या है गेनबिटकॉइन स्कैम?

GainBitcoin scam में सीबीआई की कार्रवाई जारी है. सीबीआई ने छापेमारी कर अबतक लगभग 24 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्या है गेनबिटकॉइन स्कैम?

GainBitcoin scam में सीबीआई की कार्रवाई जारी है. सीबीआई ने छापेमारी कर अबतक लगभग 24 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्या है गेनबिटकॉइन स्कैम?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
GainBitcoin Scam

सीबीआई (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)

GainBitcoin Scam: गेनबिटकॉइन स्कैम को लेकर देश में हड़कंम मचा हुआ है. मामले की जांच कर रही सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया है. सीबीआई ने अबतक 23.94 करोड़ (लगभग 24 करोड़) रुपये की क्रिप्टोकरेंसी जब्त की है. साथ ही सीबीआई को छापेमारी में मामले में जुड़े कई डिजिटल सबूत हाथ लगे हैं. बता दें कि सीबीआई ने 25-26 फरवरी 2025 को 5 राज्यों में 60 से अधिक छापेमारी की है.   

Advertisment

जरूर पढ़ें: JK News: लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कमांडो बनकर देते थे वारदात को अंजाम

₹24 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी जब्त

एक रिपोर्ट के अनुसार, गेनबिटकॉइन घोटाले में ₹23.94 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी के अलावा सीबीआई को कई हार्डवेयर क्रिप्टो वॉलेट, 121 दस्तावेज, 34 लैपटॉप/हार्ड डिस्क और 12 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. साथ ही सीबीआई को घोटाले से जुड़े कई ईमेल और डंप किए गए इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप को लेकर भी डिजिटल सबूत मिले हैं. सीबीआई की ये छापेमारियां दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और उत्तर प्रदेश में हुई हैं. सीबीआई ने मामले की तह जाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है.

जरूर पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, मंत्री बने संजय सरावगी-सुनील कुमार समेत ये BJP विधायक

जरूर पढ़ें: भाषा विवाद के बीच बोले अमित शाह, ‘2026 तमिलनाडु में NDA सरकार के साथ समाप्त करेंगे’

क्या है गेनबिटकॉइन स्कैम? 

गेनबिटकॉइन स्कैम को 6,600 करोड़ रुपये का घोटाला बताया जा रहा है. अमित भारद्वाज (अब दिवंगत) नाम के शख्स ने अजय भारद्वाज समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर साल 2015 में इसे शुरू किया था. आरोप हैं कि इन्होंने निवेशकों से हाई बिटकॉइन रिटर्न (10% मासिक रिटर्न) का वादा किया था, लेकिन 18 साल में ही अमित भारद्वाज की पूरी योजना फेल हो गई और बड़ी संख्या में निवेशकों का पैसा डूब गया. धोखाधड़ी वाली इस स्कीम में मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) मॉडल को यूज किया गया था.

जरूर पढ़ें: महाशिवरात्रि से क्या है शशि थरूर के नाम का कनेक्शन? कांग्रेस सांसद ने खुद बताई दिलचस्प बात

 

cbi India News in Hindi Bitcoin Cryptocurrency Bitcoin national hindi news Criptocurrency bitcoin crime Latest India news in Hindi GainBitcoin scam
      
Advertisment