/newsnation/media/media_files/2025/02/26/sUOJcpbVnGuK6Sq8b0XC.jpg)
कांग्रेस सांसद शशि थरूर Photograph: (X/@BharatTiwari)
Shashi Tharoor Name Meaning: देशभर में बड़े ही धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. अलग-अलग शहरों और गांवों के मंदिरों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है. सब जगह ‘हर हर महादेव’ के नारे गूंज रहे हैं. इस शिवमय माहौल के बीच, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने महाशिवरात्रि और अपने नाम के बीच के कनेक्शन को लेकर एक दिलचस्प बात बताई है. कांग्रेस सांसद थरूर ने सोशल मीडिया में प्लेटफॉर्म एक्स पर इसको लेकर पोस्ट किया है.
जरूर पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट विस्तार करेंगे, जानिए- बीजेपी-जेडीयू के बीच क्या बन सकते हैं समीकरण
थरूर ने बताया नाम के मायने
कांग्रेस सांसद थरूर ने एक्स पर बताया कि उनका नाम ‘शशि’ क्यों रखा गया. थरूर एक्स पर लिखते हैं, ‘मेरा जन्म महाशिवरात्रि के दिन हुआ था और भगवान शिव के माथे पर अर्धचंद्र के कारण मेरा नाम शशि रखा गया.’ वे आगे लिखते हैं, ‘केरल कैलेंडर के अनुसार, मेरा ‘नक्षत्रम जन्मदिन’ आज है. यह हमेशा से मेरे परिवार के लिए बहुत खास दिन रहा है.’
जरूर पढ़ें: PM Modi ने MP के छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला, बोले- 'सबका इलाज, सबको आरोग्य'
I was born on Mahashivratri and named Shashi for the crescent moon on Lord Shiva’s forehead. In the Kerala calendar, my "nakshatram birthday" is today. It has always been a very special day for my family. https://t.co/WlbMQlOR4R
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 26, 2025
हालांकि, आधिकारिक तौर पर उनका जन्मदिन 9 मार्च को है. बता दें कि शशि थरूर कांग्रेस के दिग्गज नेता हैं. मौजूदा समय में वे तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से पार्टी के सांसद हैं.
जरूर पढ़ें: क्या है काशी तमिल संगमम, CM योगी ने किया उद्घाटन, बोले- 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास
यहां पढ़ें- शशि थरूर का एक्स पोस्ट
शशि थरूर अक्सर बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि, ‘मैं पार्टी के लिए उपलब्ध हूं, अगर पार्टी को मेरी जरूरत नहीं, तो मेरे पास विकल्प मौजूद हैं.’ उनके इस बयान ने उन चर्चाओं को हवा दी कि शशि थरूर और कांग्रेस आलाकमान के बीच क्या सबकुछ ठीक है. बता दें कि शशि थरूर चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़त के बाद पार्टी लगातार विधानसभा चुनाव हार रही है.
जरूर पढ़ें: क्या है ‘विश्व बंधु’ का कॉन्सेप्ट? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने IIT (BHU) के स्टूडेंट्स को दिया ये जवाब