/newsnation/media/media_files/2025/02/26/8QLu5Xy0VnHQk1fYu0o1.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (X/@ANI)
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में लुटेरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. श्रीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उसने लुटेरों के एक गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पुलिस कमांडो बनकर रात के समय ट्रक में लूटपाट करते थे. श्रीनगर पुलिस को आरोपियों के पास कई आपत्तिजनक चीजों भी बरामद हुई हैं.
जरूर पढ़ें: Meerut में राज्यमंत्री मंत्री के भतीजे की फूल बेचने वाले से झड़प, वायरल हो रहा मारपीट का ये VIDEO
Jammu & Kashmir | Srinagar Police have apprehended a gang of robbers who were posing as Police Commandos to loot trucks during night time. The operation led to the recovery of dummy guns, a vehicle, black uniforms, and other incriminating materials used in the crime. Four… pic.twitter.com/gRcfv9RNAd
— ANI (@ANI) February 26, 2025
जरूर पढ़ें: भाषा विवाद के बीच बोले अमित शाह, ‘2026 तमिलनाडु में NDA सरकार के साथ समाप्त करेंगे’
चारों आरोपियों की पहचान
श्रीनगर पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों की पहचान भी बताई है. पुलिस के मुताबिक, साहिल अहमद शेख, आकिब अहमद शेख, अरबाज अहमद वानी और फैसल अहमद शाह आरोपी लूट की वारदात में लिप्त थे. ये सभी पुलिस कमांडो बनकर ट्रकों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे. लूट की कई वारदातों की शिकायतें मिलने के बाद आरोपी अब पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
जरूर पढ़ें: महाशिवरात्रि से क्या है शशि थरूर के नाम का कनेक्शन? कांग्रेस सांसद ने खुद बताई दिलचस्प बात
लुटेरों से बरामद हुईं ये चीजें
बताया गया है कि श्रीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े ये चारों लुटेरे रात के समय ट्रक लूटने के लिए पुलिस कमांडो बनकर आते थे. पुलिस को इनके पास से डमी बंदूकें, एक गाड़ी, काली वर्दियां और अपराध में इस्तेमाल कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं. पुलिस उनसे यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके गिरोह में क्या कोई और भी शामिल है और वे अब तक कितनी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.
जरूर पढ़ें: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट का विस्तार, मंत्री बने संजय सरावगी-सुनील कुमार समेत ये BJP विधायक