/newsnation/media/media_files/2025/02/26/Bi6tA56iNEibLiIN1coR.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी Photograph: (X/@ANI)
Mobile Tower Scam: दिल्ली पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मोबाइल टॉवर स्कैम में जालसाजों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. आरोपियों के पास से कई चीजें बरामद की हैं. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से उनके क्राइम करने के तरीके को भी उगलवाया है. पुलिस अब मोबाइल टॉवर स्कैम के खिलाफ अपनी कार्रवाई को अहम बता रही है. आइए जानते हैं कि क्या है पूरी खबर.
आरोपियों की पहचान
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल टॉवर स्कैम मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है. उनकी पहचान सरफराज और मोनू के रूप में सामने आई है. इनको साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट की एक टीम ने बुधवार को अरेस्ट किया. पुलिस ने इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किए गए दो मोबाइल फोन और चार लैपटॉप जब्त को किया है. मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.
जरूर पढ़ें: Meerut में राज्यमंत्री मंत्री के भतीजे की फूल बेचने वाले से झड़प, वायरल हो रहा मारपीट का ये VIDEO
A team of the Cyber Crime police station outer north district has busted a gang of fraudsters involved in a mobile tower scam by the arrest of two fake website developers. The fraudsters were found involved in a well-designed module wherein victims were falsely lured for mobile… pic.twitter.com/umJlTGzHnM
— ANI (@ANI) February 26, 2025
ऐसे करते थे क्राइम
दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों की क्राइम की मॉडस ऑपरेंडी का भी खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपी फर्जी वेबसाइट डेवलपर्स हैं. इन्होंने लोगों को ठगने के लिए पूरी तरह से प्लांड मॉड्यूल बनाया था, जिसके जरिए ये लोगों को रजिस्ट्रेशन फीस के बदले मोबाइट टॉवर इंस्टॉलेशन का झूठा लालच देकर उनसे पैसा ठगते थे. आरोपियों ने इस स्कैम को अंजाम देने के लिए 50 से अधिक फर्जी बेवसाइटों को डिजाइन किया.
जरूर पढ़ें: DRDO-Indian Navy को बड़ी सफलता, अपनी तरह की पहली इस मिसाइल का किया सफल परीक्षण, ये हैं खासियतें