/newsnation/media/media_files/2025/02/26/jfIAXUj6br2k0KqHgbnm.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social Media)
Pune Bus Rape Case: पुणे बस रेप केस को लेकर महाराष्ट्र में जबरदस्त आक्रोश है. बुधवार देर रात नेशनल कमीशन फॉर वूमन (NCW) ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उधर, पुणे सिटी पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. यह पूरा मामला स्वारगेट बस स्टैंड पर खड़ी बस के अंदर 26 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार का है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान दत्ता गोडे के रूप में की है. घटना के बाद से ही दत्ता गोडे फरार चल रहा है.
National Commission for Women (NCW) takes suo motu cognizance of Pune bus rape case, seeks urgent action pic.twitter.com/YyWjMnu0Fw
— ANI (@ANI) February 26, 2025
जरूर पढ़ें: DRDO-Indian Navy को बड़ी सफलता, अपनी तरह की पहली इस मिसाइल का किया सफल परीक्षण, ये हैं खासियतें
शिवसेना (UBT) का विरोध प्रदर्शन
महिला आयोग के संज्ञान और पुलिस की कार्रवाई के अलावा तीन अन्य मामले जुड़े अपडेट इस प्रकार हैं. बस में महिला के साथ रेप की घटना के बाद से ही लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. सियासी दल भी वारदात को लेकर अपना विरोध जता रहे हैं. उनकी ओर से सरकार और पुलिस पर पुणे में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता वसंत मोरे ने अन्य पार्टी नेताओं के साथ 26 वर्षीय महिला के साथ कथित बलात्कार को लेकर स्वारगेट बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया.
जरूर पढ़ें: Meerut में राज्यमंत्री मंत्री के भतीजे की फूल बेचने वाले से झड़प, वायरल हो रहा मारपीट का ये VIDEO
#WATCH | Pune, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) leader Vasant More along with other party leaders, holds a protest at the Swargate bus stand over the alleged rape of a 26-year-old woman. pic.twitter.com/du9aQCMJyL
— ANI (@ANI) February 26, 2025
‘सख्त कार्रवाई के दिए गए आदेश’
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है. बस के अंदर एक युवती के साथ इस तरह की घटना बेहद चिंताजनक है. सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.’ इस तरह का बयान उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी की ओर से किया अपराध अक्षम्य है. इसके लिए मृत्युदंड के अलावा कोई सजा नहीं हो सकती है.’
#BREAKING A 26-year-old woman was raped inside a parked bus at Swargate bus stand. The accused, Dutta Gade, fled the scene. Police have identified him through CCTV and launched a search: Swargate Police Station, Pune City Police pic.twitter.com/L6rXu94SWZ
— IANS (@ians_india) February 26, 2025