Delhi election 2025: AAP ने Delhi Cantt Seat पर तीन बार से BJP और Congress की न‍िकाल रखी है हवा

दिल्ली विधानसभा सीट में एक अहम सीट दिल्ली कैंट की भी है. कभी दिल्ली कैंट सीट पर बीजेपी ही जीत कर आती थी लेकिन 2013 के बाद समीकरण बदल गए. आम आदमी पार्टी के आने के बाद मानों बीजेपी और कांग्रेस की हवा निकल गई.

दिल्ली विधानसभा सीट में एक अहम सीट दिल्ली कैंट की भी है. कभी दिल्ली कैंट सीट पर बीजेपी ही जीत कर आती थी लेकिन 2013 के बाद समीकरण बदल गए. आम आदमी पार्टी के आने के बाद मानों बीजेपी और कांग्रेस की हवा निकल गई.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
election 2025 delhi cantonment assembly constituency

Delhi election 2025: AAP ने Delhi Cantt Seat पर तीन बार से BJP और Congress की न‍िकाल रखी है हवा Photograph: (Social media)

Delhi election 2025: दिल्ली विधानसभा सीट में एक अहम सीट दिल्ली कैंट की भी है. कभी दिल्ली कैंट सीट पर बीजेपी ही जीत कर आती थी लेकिन 2013 के बाद समीकरण बदल गए. आम आदमी पार्टी के आने के बाद मानों बीजेपी और कांग्रेस की हवा निकल गई. आज जानते हैं द‍िल्‍ली इलेक्‍शन में बहुत ही महत्‍वपूर्ण सीट द‍िल्‍ली कैंट के बारे में...

Advertisment

1993 से शुरू हुए इस विधान सभा चुनाव में दिल्ली कैंट से बीजेपी ने अपना झंडा बुलंद किया था. तब दिल्ली कैंट से बीजेपी के करन सिंह तंवर ने 23 हजार से ज्‍यादा वोट हासिल का जीत पाए थे. वहीं, कांग्रेस की किरण चौधरी को 14 हजार से ज्‍यादा वोट मिले थे. लेकिन 1998 में किरण चौधरी की जीत का रथ रोक दिया और करन सिंह तंवर को हरा कर कांग्रेस की जीत का झंडा बुलंद किया. 

ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: द‍िल्‍ली के दंगल में क‍िस्‍मत आजमा रहे 699 कैंड‍िडेट, AAP के द‍िखे आक्रामक तेवर

बीजेपी और कांग्रेस की हवा निकल गई

उसके बाद 2003 और 2008 में बीजेपी ने ही सीट पर कब्‍जा किया लेकिन बीजेपी लगातार अपनी सीट को नहीं बचा पाई. आम आदमी पार्टी के आने के बाद मानों बीजेपी और कांग्रेस की हवा निकल गई. 2013, 2015 और फिर 2020 में आम आदमी पार्टी ने ऐसी झाड़ू लगाई क‍ि बीजेपी और कांग्रेस देखते रह गए. 

AAP से सुरिंदर सिंह ने जीत हासिल की

2013 और 2015 में आप से सुरिंदर सिंह ने जीत हासिल की तो वहीं 2020 में वीरेंदर सिंह कादियान जीत का ढोल बजाते दिखे. अब 2025 में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से वीरेंदर सिंह कादियान पर भरोसा जताया है तो वहीं बीजेपी ने भुवन सिंह तंवर को आजमाया है. इसके आलावा कांग्रेस ने प्रदीप कुमार उपमन्यु को खड़ा किया है. 

ये भी पढ़ें: 'IIT बाबा' का नाम सुनते ही गुस्‍से में आ गए जूना अखाड़ा के सच‍िव, महाकुंभ में वायरल बाबा की खोल कर रख दी सच्‍चाई

द‍िल्‍ली के प‍िछले चुनावों में क्‍या रहा था र‍िजल्‍ट 

बता दें क‍ि द‍िल्‍ली व‍िधानसभा की सभी 70 सीटों के ल‍िए 5 फरवरी को वोटिंग होना है ज‍िसके नतीजे 8 फरवरी को आना है. इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी और साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी. 2020 में कांग्रेस का तो खाता ही नहीं खुला था. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत म‍िली थीं. 

ये भी पढ़ें: Delhi election 2025: कोंडली विधानसभा सीट पर क्‍या AAP को चुनौती दे पाएगी BJP?

 

Delhi elections Delhi election state news State News Hindi state News in Hindi Delhi Election 2025
      
Advertisment