Delhi election 2025: दिल्ली विधानसभा इलेक्शन में चुनाव प्रचार अब जोरों पर हैं. जिन कैंडिडेट को चुनावी मैदान में उतरना था, वह उतर चुके हैं और अब बयानबाजियों को दौर शुरू हो गया है. आज हम जानते हैं दिल्ली की कोंडली विधानसभा सीट के बारे में. कोंडली अपने थोक बाजारों के लिए प्रसिद्ध है. यहां 2 लाख 5 हज़ार मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें करीब 14 हज़ार मुस्लिम मतदाता भी शामिल हैं.
कोंडली विधानसभा में 3 वार्ड हैं. वार्ड संख्या 193 वार्ड संख्या 194 और वार्ड संख्या 195 है. यहां कड़ा मुकाबला आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायक कुलदीप कुमार और बीजेपी की प्रियंका गौतम के बीच कड़ा मुकाबला है जो पहले यहां से काउंसलर है. नया कोंडली कोंडली निर्वाचन क्षेत्र पूर्वी दिल्ली में स्थित है और एक तरफ मयूर विहार फेज-3 और दूसरी तरफ नोएडा सेक्टर-11 और दूसरी तरफ वसुंधरा एन्क्लेव से सटा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, चौंका रहा एक नया नाम
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप के कुलदीप कुमार को 68,348 वोट मिले तो वहीं बीजेपी के राज कुमार को 50,441 वोट मिले थे. कांग्रेस के अमरीश सिंह गौतम को 5,861 वोट मिले थे.
2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम
आप के मनोज कुमार को 63,185 वोट मिले थे तो बीजेपी के हुकम सिंह को 38,426 वोट मिले थे. कांग्रेस के अमरीश सिंह गौतम को 13,562 वोट मिले थे.
ये भी पढ़ें: Viral Baba: महाकुंभ 2025 में वायरल हो रहे 'स्कॉर्पियो' से लेकर 'IIT' वाले बाबा, खासियत जानकर रह जाएंगे दंग
बता दें कि दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को नतीजे आने हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी और 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को साल 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों पर जीत मिली थीं.