Delhi Crime: दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार को एक युवक पर उस वक्त बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं जब वह अपने दोस्तों संग पार्क में बैठा हुआ था. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गाय है. जानकारी के मुताबिक, मामला पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके का है.
जहां बुधवार देर रात करीब 12 बजे एक रवि युवक अपने दोस्तों संग पार्क में बैठकर आप पर हाथ सेंक रहा था. तभी कुछ बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. जिससे रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: IRCTC: सिर्फ इतने रुपए में पूरा होगा विदेश घूमने का सपना, तमाम सुविधाओं के साथ लॅान्च हुआ जापान टूर पैकेज, जानें डिटेल्स
बदमाशों ने मारी पांच गोलियां
जानकारी के मुताबिक, बदमाश पहले पार्क में रवि के पास पहुंचे और उसके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिसमें पांच गोलियां रवि को लग गई. उसके बाद उसे गंभीर रूप से घायल हालत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, रवि पर व्यक्तिगत रंजिश के चलते हमला किया गया. बताया जा रहा है कि रवि का रिकॉर्ड भी आपराधिक है और दोनों परिवारों में व्यक्तिगत रंजिश चल रही है.
ये भी पढ़ें: ‘महिला सुसाइड करती तो BF को जेल हो जाती’, अतुल के भाई ने की कानून में बदलाव की मांग, कहा- आदमियों की भी सुननी चाहिए
युवक को है बॉडी बिल्डिंग का शौक
बताया जा रहा है कि पीड़िय युवक रवि त्रिलोकपुरी का ही रहने वाला है. पुलिस ने हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी से भी बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि घायल युवक रवि को बॉडी बिल्डिंग का शौक है. वह बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में कई अवार्ड भी जीत चुका है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने फिर कर दी है बड़ी गलती, जिसे किया रिलीज वो मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचा रहा तबाही, 33 गेंद में कूटे 73 रन
पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक, रवि के परिवार की एक दूसरे परिवार के साथ करीब 10 साल से रंजिश चल रही है.