IPL 2025: RCB ने फिर कर दी है बड़ी गलती, जिसे किया रिलीज वो मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर रहा धमाका, 33 गेंद में कूटे 73 रन

IPL 2025: आरसीबी जिस खिलाड़ी को रिलीज कर देती है वो खिलाड़ी पहले से ज्यादा खतरनाक बन जाता है. हमारे पास पहले के ऐसे कई उदाहरण हैं और आईपीएल 2025 में एक और देखने को मिल सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Anuj Rawat

RCB (Image- Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी इस बात के लिए मशहूर है कि वो अच्छे खिलाड़ियों की पहचान नहीं कर पाती और उसे रिलीज कर देती है. टीम द्वारा रिलीज खिलाड़ी दूसरी टीमों में जाकर गदर मचाते हैं और उस टीम को चैंपियन भी बनाते हैं. ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, युजवेंद्र चहल, गेल, शेन वॉटसन जैसे बड़े खिलाड़ियों को भी आरसीबी ने समय समय पर रिलीज किया था और आज तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं ढूंढ पाई.  आईपीएल 2025 के पहले भी आरसीबी ने एक खिलाड़ी को रिलीज कर दिया है. टीम को अपने इस फैसले का अगले सीजन अफसोस हो सकता है.

Advertisment

इस खिलाड़ी को किया रिलीज

IPL 2024 में आरसीबी के पास दिनेश कार्तिक और अनुज रावत के रुप में 2 विकेटकीपर थे. दिनेश कार्तिक ने तो संन्यास ले लिया है लेकिन टीम ने अनुज रावत को रिटेन करना उचित नहीं समझा और उन्हें रिलीज कर दिया. ऑक्शन में आरसीबी ने फिल साल्ट और जितेश शर्मा के रुप में 2 विकेटकीपर खरीदे हैं. वहीं अनुज रावत को जीटी ने खरीदा है.

मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाई तबाही

अनुज रावत को रिलीज करने का आरसीबी का फैसला गलत हो सकता है. ऐसे हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि रावत का प्रदर्शन ऐसा कहने को मजबूर कर रहा है. मुश्ताक अली ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल जैसे अहम मैच में यूपी के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए अनुज ने सिर्फ 33 गेंद में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से नाबाद 73 रन बनाए. रावत की ये पारी इस बात का संकेत है कि वे अगले सीजन क्या करने वाले हैं.

ऐसा रहा RCB के लिए प्रदर्शन

आरसीबी ने अनुज रावत को 3.40 करोड़ में 2022 में खरीदा था. लेकिन पिछले 3 साल में रावत की टीम में जगह और बल्लेबाजी क्रम कभी भी निश्चित नहीं हो सका. इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा. 3 साल में आरसीबी के लिए खेले 22 मैचों में रावत ने 328 रन बनाए हैं.   

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 में होने वाली है पृथ्वी शॉ की एंट्री, ये रही बड़ी वजह

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

ये भी पढ़ें-  VIDEO: मैदान पर आपस में ही भिड़ गए नितीश राणा और आयुष बडोनी, अंपायर ने किया शांत

rcb syed mushtaq ali trophy Anuj Rawat IPL 2025 ipl-news-in-hindi
      
Advertisment