Prithvi Shaw IPL 2025: इंडिनयन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को करारा झटका लगा था. लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर शॉ ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे थे. 75 लाख की बेस प्राइस वाले इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पर किसी भी टीम ने दाव नहीं लगाया था. लेकिन बदलते हालात पृथ्वी शॉ के लिए अच्छी खबर लेकर आने वाले हैं. उनकी आईपीएल 2025 में अभी भी एंट्री हो सकती है.
IPL 2025 में हो सकती है एंट्री
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के ऑक्शन में पृथ्वी शॉ पर इसलिए टीमों ने दाव नहीं लगाया क्योंकि उनकी फिटनेस फिलहाल ठीक नहीं है. साथ ही पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. लेकिन अब शॉ ने जिस तरह से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्लेबाजी की है उसने उनके आलोचकों को शांत तो किया है ही उनके लिए रास्ता भी खोल दिया है.
ऐसे होगी एंट्री
शॉ निश्चित रुप से फॉर्म में आ गए हैं और उनकी वापसी भी हो सकती है लेकिन ये इतना आसान नहीं है. शॉ की वापसी उसी शर्त पर हो सकती है जब किसी टीम का सलामी बल्लेबाज इंजर्ड हो जाए. अगर ऐसा होता है तो उन्हें वो टीम इंजर्ड खिलाड़ी के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं.
ऐसा रहा प्रदर्शन
सैयम मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले कुछ मैचों में पृथ्वी शॉ ने अपनी मुंबई टीम के लिए छोटी लेकिन बेहतरीन और प्रभावी पारियां खेली हैं. जिसने उनकी वापसी की उम्मीद जगाई है. विदर्भ के खिलाफ खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में शॉ ने 26 गेंद पर 4 छक्के और 5 चौके लगाते हुए 188 से उपर की स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए थे. ऐसी कई विस्फोटक पारियां वे पीछले कई मैचों में भी खेल चुके हैं. बात अगर IPL करियर की करें तो पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे शॉ ने 79 मैचों में 147 से उपर की स्ट्राइक रेट से 14 अर्धशतक लगाते हुए 1892 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट में बारिश बनेगी विलेन? जानें पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल
ये भी पढ़ें- VIDEO: मैदान पर आपस में ही भिड़ गए नितीश राणा और आयुष बडोनी, अंपायर ने किया शांत
ये भी पढ़ें- Ajinkya Rahane: टेस्ट में नहीं मिला मौका तो T20 में तहलका मचा रहे हैं अजिंक्य रहाणे, लगातार खेल रहे हैं तूफानी पारी