IRCTC: अगर आप भी सर्दियों के मौसम में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने एक बहुत ही शानदार टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको किफायती दाम में जापान घुमाया जाएगा. जापान अपनी तकनीक के लिए जाना जाता है. जापान की गिनती दुनिया के खूबसूरत देशों में की जाती है. यही नहीं जापान की राजधानी की टोक्यो की गिनती दुनिया के सबसे विकसित शहरों में की जाती. इसलिए यहां हर कोई घूमना चाहता है. साथ ही यहां की व्यवस्था को समझना भी चाहता है. लेकिन जापान आने के लिए बहुत मोटा पैसा लग जाता है. इसलिए लोगों का प्लान शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है.
यह भी पढ़ें : खत्म हुआ पेट्रोल-डीजल का झंझट, सिर्फ 40 रुपए लीटर में चलेगी आपकी कार! जानें क्या है सरकार की योजना
क्या रहेगा कार्यक्रम
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम THE SPECTACULAR CHERRY BLOSSOM - JAPAN EX AHMEDABAD निर्धारित किया है. साथ ही इसका पैकेज कोड WAO019 है. टूर पैकेज की अवधि की बात करें तो कुल 8 रातों और 9 दिनों तक घुमाया जाएगा. आपको बता दें कि ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इसलिए अहमदाबाद से सीधे आपको एरोप्लेन द्वारा टोक्यो ले जाया जाएगा. यही नहीं लोकल घूमने के लिए कैब की व्यवस्था की गई है. साथ ही एक अंग्रेजी बोलने वाला गाइड भी सैलानियों के साथ रहेगा. आईआरसीटीसी के जापान टूर पैकेज की शुरुआत 28 मार्च, 2025 को अहमदाबाद से हो रही है.
मिलेंगी ये सुविधाएं
आपको बता दें कि किसी भी सैलानी को खाने पीने की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. क्योंकि ब्रेकफास्ट, लंच और डीनर तीनों मील की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से ही रहेगी. वहीं शानदार होटल में रुकने की व्यवस्था भी कर दी गई है. अब बात कर लेते हैं खर्च की तो इस पैकेज की शुरुआत 3 लाख रुपये से हो रही है. वहीं बाकी जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WAO019 पर विजिट कर सकते हैं.