हाल के दिनों में दिल्ली में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. तेज हवाओं का असर रविवार को भी देखने को मिला. यहां पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान दिन में तेज धूप देखने को मिली. लेकिन तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को मौसम का मिजाज मिश्रित रहने वाला है. मंगलवार को गर्मी और तापमान में इजाफा होगा. रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री कम 32.4 डिग्री सेल्सियस है. वहीं न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री कम 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया. हवा में नमी का स्तर 53 से 17 प्रतिशत के आसपास रहा. यहां पर सबसे अधिक तापमान रिज क्षेत्र में 33.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान राजघाट में 19.9 डिग्री था.
आसमान साफ रहेगा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि दिन में धूप खिली रहने वाली है. 10 से 20 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने वाली है. यहां पर अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 33 और 17 डिग्री रहने का अनुमान है. मंगलवार से हवाएं थम जाएंगी और तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी. वहीं दिल्ली वायु गुणवत्ता बेहरत रहेगी. यहां पर हवाओं के तेज चलने के कारण प्रदूषण कम रहने वाला है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 138 यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया. एक दिन पहले शनिवार को यह 153 था. 24 घंटे के अंदर ही इसमें 15 अंकों की गिरावट पाई गई. यहां एक्यूआई इसी श्रेणी में बना रहने वाला है. एनसीआर के शहरों में संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में प्रदूषण रहने वाला है.
अप्रैल मध्य में बनेंगे गर्मी के हालत
मौसम विभाग के अनुसार, अप्रैल मध्य में गर्मी के हालात बनेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान हवा की रफ्तार काफी कम होगी. ऐसे में मौसम में तपिश बढ़ेगी. पहाड़ी क्षेत्र में अब हालात स्थिर हैं. यहां पर भी तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसकी वजह से मैदानी इलाके में भी गर्मी तेज होगी.
ये भी पढ़ें: ओली सरकार ने राजशाही समर्थकों के खिलाफ लिया सख्त एक्शन, राजा ज्ञानेंद्र की सुरक्षा घटाई, जुर्माना ठोका
ये भी पढ़ें: Patanjali: 'रसायन रहित उत्पादों' को बढ़ावा दे रही पतंजलि, स्वास्थ्य को लेकर लोगों में जागरूकता फैला रही
ये भी पढ़ें: म्यांमार के बाद अब इस देश में मचा हड़कंप, लगे तगड़े भूकंप के झटके, सुनामी की दी चेतावनी