भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मौसम खराब होने वाला है. यहां पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. यहां पर रेड अलर्ट अगले 2-3 घंटे के लिए रहेगा. चेतावनी के तहत दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में तेज धूल भरी आंधी चलने वाली है. इसके साथ 60-100 किमी/घंटा की रफ्तार वाली तेज हवाएं भी चलेंगी. यहां पर तेज बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि भी हो सकती है.
IMD के अनुसार, गंभीर तूफान के संकेत मिल रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह तूफान पहले की तुलना में थोड़ी धीमी गति से आगे बढ़ने वाला है. मगर इसका प्रभाव व्यापक और शक्तिशाली होने की संभावना है.
इस तरह से बरतें ऐहतियात
लोग सुरक्षित अपने घरों में रहें.
सभी दरवाजे-खिड़कियों को बंद करके रखें.
मोबाइल को पूरी तरह से चार्ज रखें. अनावश्यक बिजली उपकरण को बंद करें
खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या निर्माणाधीन इमारतों के पास न खड़े हों.
बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में पेड़ के नीचे या किसी धातु के आसपास न खड़े हों.
ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 25 और 26 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाले हैं. वहीं 27 और 28 मई को हल्की बारिश होने वाली है. तेज हवाओं का भी अनुमान है. वहीं 29 मई को आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है. इस दौरान तापमान ज्यादा बढ़ने वाला नहीं है. आईएमडी के अनुसार, तापमान 37-40 डिग्री के बीच होगा.
केरल में पहुंचा मॉनसून
भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, केरल में इस बार मॉनसून ने तय तारीख से 8 दिन पहले ही एंट्री की है. यह दुर्लभ घटना 16 वर्ष के बाद सामने आई है. इससे पहले ऐसा 23 मई 2009 को हुआ था. इस दौरान मानसून समय से पहले पहुंचा था. 19 मई 1990 और 1975 में मॉनसून ने वक्त से पहले दस्तक दी थी.
ये भी पढ़ें: इमरान खान ने पाकिस्तानी सरकार की खोल दी पोल, कहा-सेना की कठपुतली, इसके पास कोई शक्ति नहीं
ये भी पढ़ें: अनुष्का की मांग में सिंदूर, तेज प्रताप ने गुपचुप रचाई शादी! वायरल तस्वीरों को लेकर दी ये सफाई
ये भी पढ़ें: भारत समेत दुनियाभर में एक्स पड़ा ठप, करोड़ों यूजर्स परेशान, पोस्ट करना मुश्किल