भारत समेत दुनियाभर में एक्स पड़ा ठप, करोड़ों यूजर्स परेशान, पोस्ट करना मुश्किल

भारत समेत विश्वभर में मशहूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शनिवार को अचानक ठप पड़ गया. इस दौरान लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान यूजर्स को पोस्ट करने में परेशानी का  सामना करना पड़ा. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
social media x

social media x (social media)

भारत समेत दुनियाभर में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) शनिवार शाम को ठप पड़ गया. इससे लाखों यूजर्स पर असर पड़ा है. यूजर्स को अपने फीड तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोगों ने पोस्ट शेयर करने या नए ट्वीट करने में असमर्थता जताई है. यह डाउन क्यों हुआ है, इसे लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है. इस तरह की तकनीकी खराबी पूरी दुनिया में महसूस की गई. कई देशों में यूजर्स ने एक्स के डाउन होने की खबर सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म्स पर साझा की. भारत में भी लाखों यूजर्स को इस दौरान समस्या का सामना करना पड़ा है.

Advertisment

24 मई को शाम करीब 6:15 बजे X की वेबसाइट और मोबाइल ऐप अचानक से चलना बंद हो गई. ऐसे में यूजर्स को लॉग इन करने में समस्या का सामना करना पड़ा. इस आउटेज से सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. दरअसल X दुनियाभर में सूचनाओं और संवाद का खास मंच है. इस तरह की रुकावटों करोड़ों यूजर्स पर असर डाला है. 

ऐप एक्सेस करने में गंभीर समस्याएं देखी

एक्स की टीम ने इस आउटेज की पुष्टि एक मैसेज के जरिए दी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ने एक पोस्ट में बताया “X को इस बात की सूचना है कि हमारे कुछ यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शन से जुड़ी दिक्कतें सामने आई हैं. हम एक डेटा सेंटर आउटेज का सामना कर रहे हैं. हमारी टीम इसे ठीक करने में सक्रिय है".  

ये भी पढ़ें: Coronavirus Cases: महानगरों में तेजी से फैल रहा कोरोना, नए मामलों की संख्या बढ़ी, कई राज्यों में अस्पतालों को किया अलर्ट

ये भी पढ़ेंUS: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐसा एलान, बढ़ गई राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के कर्मियों की परेशानी

ये भी पढ़ें:  मुकुल देव के निधन से इंडस्ट्री में पसरा मातम, अजय देवगन, अरशद वारसी समेत ये सेलेब्स शोक में डूबे आए नजर

Social Media users
      
Advertisment