New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/24/lkllVMV1HzxsSrFDWCZC.jpg)
इन सितारों ने पोस्ट कर दी मुकुल देव को श्रद्धांजलि
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इन सितारों ने पोस्ट कर दी मुकुल देव को श्रद्धांजलि
Mukul Dev Death: 'दस्तक' फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर मुकुल देव ने 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. खबरों की माने तो एक्टर बीते कुछ समय से बीमार थे. ऐसे में दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद शुक्रवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. मुकुल देव के निधन की खबर से इस वक्त पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अजय देवगन से लेकर मनोज बाजपेयी, हंसल मेहता, सोनू सूद जैसे तमाम सेलेब्स ने उनके निधन पर पोस्ट शेयर कर शोक व्यक्त किया है. डालिए एक नजर सितारों के पोस्ट पर....
Still trying to process it… Mukul.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 24, 2025
It’s all too soon and sudden. You had a way of making everything lighter, even on the heaviest days. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/QulzSqWf3k
मुकुल देव के 'सन ऑफ सरदार' के सह-कलाकार अजय देवगन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रहा हूं… मुकुल. यह सब बहुत जल्दी और अचानक हुआ. आपके पास हर चीज़ को हल्का बनाने का एक तरीका था, यहां तक कि सबसे भारी दिनों में भीं ओम शांति.'
अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने भी मुकुल देव के साथ अपनी कुछ तस्वीरों का कोलाज शेयर करते हुए अपना दुख जाहिर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि तुम चले गए मुक्स. मैं क्या कहूं??? भारी मन से मैं कह सकती हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. खूबसूरत आत्मा, अद्भुत अभिनेता और एक अद्भुत दोस्त.तुम बहुत याद आओगे मुझे तुम्हारी आवाज़ याद आएगी .'
Rest in peace my brother #MukulDev ! The time spent with you will always be cherished and #SonOfSardaar2 will be your swansong where you will spread joy and happiness to the viewers and make them fall down laughing ! pic.twitter.com/oyj4j7kqGU
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) May 24, 2025
मुकुल देव के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ में काम कर चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने भी मुकुल देव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'RIP मेरे भाई मुकुल देव. तुम्हारे साथ बिताया गया समय हमेशा संजो कर रखा जाएगा और #SonOfSardaar2 आपका अंतिम गीत होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे.'
अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव के निधन पर शोक जताते हुए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में अभिनेता ने लिखा, 'मैं जो महसूस कर रहा हूं उसे शब्दों में बयां करना असंभव है. मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनके अंदर गजब का जुनून था. मिस यू मेरी जान, जब तक हम फिर से नहीं मिलते.'
अरशद वारसी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मुकुल देव के बारे में सुनकर दिल टूट गया. मैं उनसे बहुत प्यार करता था. वह एक दोस्त, सहकर्मी, एक खूबसूरत आत्मा वाले अद्भुत व्यक्ति थे... भगवान उनकी आत्मा को शांति दे...'
Heartbreaking... Saddened... #MukulDev... A talented actor who had the privilege of working with legends like #DilipKumar [in #Qila] and #AmitabhBachchan [in #Kohram] early in his career... Heartfelt condolences to his family... #OmShanti 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/xVpqDrNZRj
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2025
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने मुकुल देव को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘दुखद, मुकुल देव को अपने करियर के शुरूआती दिनों में दिलीक कुमार और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ का मौका मिला. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे.’
ये भी पढ़ें- Mukul Dev net worth: 22 साल की बेटी के लिए इतनी संपत्ति छोड़ गए मुकुल देव, पत्नी से तलाक के बाद बिखर गए थे एक्टर