अनुष्का की मांग में सिंदूर, तेज प्रताप ने गुपचुप रचाई शादी! वायरल तस्वीरों को लेकर दी ये सफाई

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनकी गुपचुप शादी की चर्चाएं चल रही हैं. हाल में तेज प्रताप ने फेसबुक पर अपने 13 वर्ष पुराने रिश्ते को सामने रखा था. 

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उनकी गुपचुप शादी की चर्चाएं चल रही हैं. हाल में तेज प्रताप ने फेसबुक पर अपने 13 वर्ष पुराने रिश्ते को सामने रखा था. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
tejpratap

Tejpratap (social media)

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने क्या गुपचुप शादी कर ली है? सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी को लेकर कमेंट की बाढ़ आई हुई है. अपनी प्रेमिका अनुष्का यादव के साथ क्या उन्होंने शादी कर ली है. इस पर तेज प्रताप ने सफाई दी है. सोशल मीडिया में छाईं तस्वीरों में अनुष्का पूरी तरह से एक नवविवाहित महिला की तरह दिख रही हैं. माथे पर लाल सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और पारंपरिक लाल साड़ी में सजी दिखाई दे रही हैं. एक तस्वीर में वह करवाचौथ की पूजा करती नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में वह छन्नी से तेज प्रताप को देख रही हैं. 

Advertisment

क्या दोनों की शादी हो गई?

तेज प्रताप ने आधिकारिक तौर पर अभी तक शादी का ऐलान नहीं किया है. हाल ही में उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में अनुष्का यादव के साथ अपने 13 वर्ष पुराने संबंधों को सार्वजनिक किया. उन्होंने लिखा था कि वे लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं. अब इस रिश्ते को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कई यूजर्स का मानना है कि तेज प्रताप और अनुष्का ने गुपचुप शादी रचा ली है. 

तेज प्रताप यादव ने दी सफाई 

कुछ देर बाद तेज प्रताप यादव का एक नया मैसेज सामने आया. उन्होंने एक्‍स पर लिखा, मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक किया गया है. मेरी तस्‍वीरों को AI का इस्तेमाल करके गलत तरह से एडिट किया गया. उनके परिवार वालों को परेशान और बदनाम किया जा रहा है. वे अपने शुभचिंतकों और फॉलोवर्स से अपील करते हैं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दें.

सोशल मीडिया कमेंट की बाढ़  

तेज प्रताप के पोस्ट के बाद से तस्वीरों पर कमेंट की बाढ़ लग गई. इस दौरान कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि जब वह इतने वर्षों से रिलेशन में थे, तो 2018 में ऐश्वर्या से किसी लिए शादी रचाई थी?

tej pratap Minister Tej Pratap Yadav
      
Advertisment