Delhi Pollution: साल के दूसरे दिन की सुबह भी रही प्रदूषित, जानें आपके इलाके का कितना है AQI

Delhi Pollution: साल के दूसरे दिन की सुबह भी प्रदूषण के साथ हुई. प्रदूषण की मोटी परत सुबह-सुबह छाई रही. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक तो प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाएगी.

Delhi Pollution: साल के दूसरे दिन की सुबह भी प्रदूषण के साथ हुई. प्रदूषण की मोटी परत सुबह-सुबह छाई रही. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक तो प्रदूषण से राहत नहीं मिल पाएगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Pollution

Delhi Pollution

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है. साल के पहले दिन भी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में था. दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई 380 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी की मानें तो 11 स्टेशन गंभीर तो 26 स्टेशन बहुत खराब श्रेणी में थे. आनंद विहार में प्रदूषण सबसे अधिक 423 दर्ज किया गया.

Advertisment

किस वजह से हुआ प्रदूषण

नए साल पर दिल्ली में परिवहन से 11 प्रतिशत, उद्योग और निर्माण से 1.3 प्रतिशत, सड़क की धूल की वजह से 0.7 प्रतिशत और आवासीय स्रोतों की वजह से 2.9 प्रतिशत प्रदूषण हुआ. दिल्ली के प्रदूषण में गौतम बुद्ध नगर की 6.6 फीसद, फरीदाबाद की 4.1 प्रतिशत और बुलंदशहर की 9.8 फीसद हिस्सेदारी रही.

दिल्ली प्रदूषण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- New Delhi Railway Station: पार्किंग को लेकर नए नियम लागू, जानिए अब से कब और कितना देना होगा शुल्क

आज कैसा है मौसम

आने वाले वक्त में भी प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को राहत नहीं मिलेगी. चार जनवरी तक हवा बहुत खराब श्रेणी में पाई गई है. शुक्रवार सुबह भी प्रदूषण के साथ ही हुई. साल के दूसरे दिन भी हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है. कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर एक्यूआई बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है. शुक्रवार को दिल्ली के द्वारका की हालत बहुत गंदी थी. यहां का एक्यूआई 307 पहुंच गया. इसके बाद वसुंधरा में 275. मुंडका में 222, श्रीनिवासपुरी में 180, आनंद विहार में 168 एक्यूआई दर्ज किया गया.  

दिल्ली प्रदूषण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर काबू पाने की खास पहल शुरू, तैयार हुई विशेषज्ञों की फौज; किया समिति का गठन

दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख इलाकों में AQI (शुक्रवार सुबह)

इलाका-AQI

द्वारका-307

वसुंधरा-275

मुंडका-222

श्रीनिवासपुरी-180

सिरी फोर्ट-171

चांदनी चौक-170

जहांगीरपुरी170

आनंद विहार-168

नोएडा, सेक्टर- 116160

टेरी ग्राम, गुरुग्राम-156

दिल्ली प्रदूषण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: दिल्ली में बढ़ने वाली है सर्दी, बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन; जानिए कैसा रहेगा 3 जनवरी तक का मौसम

delhi pollution
Advertisment