Delhi NCR Weather: दिल्ली में बढ़ने वाली है सर्दी, बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन; जानिए कैसा रहेगा 3 जनवरी तक का मौसम

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते घना कोहरा, ऑरेंज-येलो अलर्ट और नए साल पर हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.

Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते घना कोहरा, ऑरेंज-येलो अलर्ट और नए साल पर हल्की बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Delhi Winter

Delhi NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर के लोगों को इस हफ्ते मौसम के कई रंग देखने को मिल सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसका असर 31 दिसंबर से मैदानी इलाकों तक पहुंच सकता है. इसके चलते राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कोहरा, ठंड और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisment

मौसम विभाग ने 29 और 30 दिसंबर की सुबह के लिए खास चेतावनी जारी की है. इन दिनों सुबह के वक्त कई इलाकों में मध्यम से लेकर घना कोहरा छा सकता है, जिससे दृश्यता कम होने की आशंका है. खासकर वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

29 दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट

सोमवार यानी 29 दिसंबर को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में सुबह मध्यम कोहरा रहेगा, जबकि कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा छाने की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ हो सकता है. दोपहर में हवा की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का अनुमान है.

30 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम

मंगलवार 30 दिसंबर को भी सुबह के वक्त दिल्ली में मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की आशंका है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिन में मौसम साफ रहेगा और हल्की हवाएं चलती रहेंगी.

नए साल पर बारिश के आसार

31 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं 1 जनवरी को मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, नए साल के पहले दिन दिल्ली में कुछ जगहों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. इससे ठंड और बढ़ सकती है. एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी लगभग ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे की मार, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

यह भी पढ़ें: Weather Update: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का प्रकोप, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानिए आज कैसा रहेगा पूरे देश में मौसम का हाल

imd Weather News
Advertisment