/newsnation/media/media_files/2025/12/18/delhi-weather-2025-12-18-08-48-51.jpg)
Photograph: (ANI)
Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों तक एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पहाड़ी इलाकों में सक्रिय रहेगा. इसके चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काले घने बादल छाए रहेंगे. कई जगहों पर बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में कोहरा भी छाया रहेगा. आईएमडी का अनुमान है कि रविवार (28 दिसंबर) तक हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में तेज शीतलहर चलेगी. इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने से गलन भरी ठंड महसूस होगी. कोहरे का असर रेल और हवाई यातायात पर पड़ेगा. कई ट्रेनें देरी से चलेंगी और फ्लाइट सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. वहीं दक्षिण भारत की बात करें तो आज (27 दिसंबर) और कल (28 दिसंबर) अंडमान-निकोबार, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. तो आइए जानते हैं आज (27 दिसंबर) और आने वाले दिनों में कैसा रहेगा पूरे देश में मौसम का हाल.
दैनिक मौसम परिचर्चा (26.12.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 26, 2025
असम और मेघालय, बिहार, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 27 दिसंबर की सुबह तक घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
YouTube : https://t.co/GCUv1VST8Q
Facebook : https://t.co/b8JIODAv8M… pic.twitter.com/YZMTaiPKTY
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम दोबारा बिगड़ सकता है. आने वाले दिनों में घना कोहरा और धुंध की मोटी परत छाने के आसार हैं. फिलहाल बारिश का कोई अलर्ट नहीं है. आईएमडी के अनुसार, 28 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वीकेंड पर धूप निकल सकती है, लेकिन ठंड बरकरार रहेगी. वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है और कई इलाकों में एक्यूआई 400 के करीब पहुंच गया है.
बहु मौसम संबंधी चेतावनी
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 26, 2025
मुख्यबिंदु:
(i)उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में 01 जनवरी 2026 तक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 30 दिसंबर तक, बिहार में 27 तक, असम और मेघालय में 26 तक, उत्तर प्रदेश में 29 तक, हरियाणा और चंडीगढ़ और पंजाब में 30 दिसंबर तक रात/सुबह के समय घना से बहुत घना… pic.twitter.com/VXSxwQUI4j
हरियाणा और पंजाब में ठंड
हरियाणा में भीषण ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. शनिवार (27 दिसंबर) और रविवार (28 दिसंबर) को तापमान और गिर सकता है. पंजाब के अधिकतर जिलों में भी घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, 31 दिसंबर तक कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जिसके बाद ठंड और बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश का हाल
उत्तर प्रदेश में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड परेशानी बढ़ा रही है. विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर वाहन धीरे चल रहे हैं और ट्रेनें कई घंटे देरी से पहुंच रही हैं. मौसम विभाग ने आज पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी के करीब 40 से 45 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में सर्दी का सितम
राजस्थान में शीतलहर और कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. आने वाले दिनों में कोहरा और घना हो सकता है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होगा.
बिहार में ऑरेंज अलर्ट
बिहार के कई जिलों में शीतलहर और अत्यधिक घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है. आज न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पटना समेत कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम रहने की चेतावनी दी गई है.
कश्मीर और झारखंड का मौसम
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ के चलते ठंड चरम पर है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर का असर रहेगा और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रह सकता है.
ओडिशा और दक्षिण भारत
ओडिशा में भी ठंड का असर जारी है और कई स्थानों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है. वहीं, दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मानसून अंतिम चरण में है. तमिलनाडु, केरल और अंडमान-निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: कहीं शीतलहर से कांपेंगे तो कहीं बारिश में भींगेंगे लोग, जानिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक क्या होगा हाल?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us