Weather Update: देशभर में बदला मौसम का मिजाज, उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे की मार, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी

Weather Update: देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है. कहीं बारिश और बर्फबारी हो रही है तो कहीं शीतलहर और घना कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है. कहीं बारिश और बर्फबारी हो रही है तो कहीं शीतलहर और घना कोहरा परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग ने ठंड और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Delhi Weather Update

Photograph: (ANI)

Weather Update:देश के अधिकांश राज्यों में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. कहीं बारिश का दौर जारी है तो कहीं घना कोहरा और शीतलहर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 24 से 60 घंटे देश के कई हिस्सों में मौसम चुनौतीपूर्ण बना रहेगा. खासकर उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का असर तेज होने वाला है, जिससे जनजीवन के साथ-साथ सड़क, रेल और हवाई यातायात भी प्रभावित हो सकता है. आइए जानते हैं आज यानी क्रिसमस (25 दिसंबर) के दिन देशभर में कैसा रहेगा मौसम का हाल.

Advertisment

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत का हाल

दक्षिण भारत में बादलों की आवाजाही बनी हुई है. आज (25 दिसंबर) तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पूर्वोत्तर राज्यों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कोहरे में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. तापमान में गिरावट के कारण इन इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

उत्तर भारत में शीतलहर और घना कोहरा

आईएमडी ने बताया है कि आज (25 दिसंबर) से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में तेज शीतलहर चल सकती है. कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने से न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आएगी. इसका सीधा असर परिवहन सेवाओं पर पड़ेगा और कई ट्रेनें देरी से चल सकती हैं या रद्द हो सकती हैं.

बिहार में कड़ाके की ठंड का प्रकोप

बिहार के अधिकांश जिलों में शीतलहर का असर साफ दिख रहा है. पिछले दो दिनों से तापमान गिरने के कारण कई जगह ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बन गई है. आज पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज और अररिया सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. शुक्रवार (26 दिसंबर) को तापमान और गिरने की संभावना है, जिससे ठंड और तेज महसूस होगी.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली और आसपास के इलाकों में सर्द हवाओं के कारण ठंड बढ़ रही है. सुबह हल्की धूप जरूर निकल रही है, लेकिन शीतलहर के चलते राहत नहीं मिल पा रही. आज (25 दिसंबर) से न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. कोहरे में बढ़ोतरी से ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होगी. इसके साथ ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में बना रह सकता है.

हरियाणा और पंजाब में ठंड का असर

हरियाणा और पंजाब में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. हरियाणा के नारनौल, भिवानी और हिसार जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के आसपास रह सकता है. पंजाब में गुरदासपुर सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है. दोनों राज्यों में घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे दृश्यता काफी कम हो जाएगी.

राजस्थान में रिकॉर्ड ठंड

राजस्थान में उत्तरी हवाओं के कारण ठंड ने जोर पकड़ लिया है. सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. नागौर, चूरू और झुंझुनू समेत कई जिलों में भी पारा काफी नीचे है. अगले दो दिनों में तापमान और गिर सकता है.

झारखंड में येलो अलर्ट

झारखंड के 12 जिलों में शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची, गुमला, हजारीबाग और पलामू जैसे इलाकों में अगले 2 दिनों तक ठंड का असर बना रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और गिरावट संभव है.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण 28 से 30 दिसंबर के बीच फिर से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर घाटी में हालिया बर्फबारी के बाद रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी जरूर हुई है, लेकिन ठंड अब भी बनी हुई है. कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में देश के बड़े हिस्से में सर्दी, कोहरा और शीतलहर लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर सकती है. 

यह भी पढ़ें- Kal Ka Mausam: अगले कुछ दिन पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, सर्दी और कोहरे से बिगड़ेंगे हालात, IMD की चेटावनी

national news Weather Update
Advertisment