/newsnation/media/media_files/2025/12/24/kal-ka-mausam-2025-12-24-21-31-11.jpg)
कल का मौसम Photograph: (Grok AI)
Kal Ka Mausam: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति लगातार बनी हुई है और इसके 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर में रात और सुबह के समय दृश्यता बेहद कम दर्ज की जा रही है. कई स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है.
बीते 24 घंटों का मौसम हाल
24 दिसंबर की सुबह 0830 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली, सरसावा और इटावा जैसे क्षेत्रों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच दर्ज की गई. पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी में भी घने कोहरे का असर देखा गया. पंजाब के आदमपुर और पठानकोट, हरियाणा के अंबाला और चंडीगढ़ में भी दृश्यता बेहद कम रही.
ठंड और कोल्ड डे की स्थिति
उत्तराखंड में 24 से 26 दिसंबर के बीच कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गई है. बिहार के कुछ हिस्सों में 28 दिसंबर तक कोल्ड डे की संभावना जताई गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी 26 दिसंबर तक दिन के तापमान में गिरावट बनी रह सकती है. न्यूनतम तापमान कई क्षेत्रों में 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.
शीत लहर और तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बन सकती है. उत्तर-पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. पूर्वी भारत में भी अगले तीन दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
आगामी मौसम प्रणालियां और चेतावनी
27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 27 से 29 दिसंबर के बीच गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us