New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/26/rekha-gupta-cm-delhi-2025-07-26-12-21-03.jpg)
रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री दिल्ली Photograph: (X@gupta_rekha)
Delhi News: दिल्ली सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मुनक नहर के ऊपर बनने वाला एलीवेटेड रोड अब और बड़ा और बेहतर होगा. करीब 20 किलोमीटर लंबी इस सड़क का बजट ₹3000 करोड़ से बढ़ाकर ₹5000 करोड़ कर दिया गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एलान किया कि इस परियोजना में एलिवेटेड रोड के साथ-साथ नीचे सड़क और यमुना रिवर फ्रंट का भी निर्माण शामिल है, जिससे दिल्ली की कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि, वर्षों से यह परियोजना फाइलों में दबी रही, लेकिन अब इसे प्राथमिकता दी जा रही है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री में इसका प्रस्ताव रखा जा चुका है और DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर काम शुरू हो गया है.
किसे मिलेगा सीधा फायदा?
Advertisment
यह एलिवेटेड रोड दो लोकसभा और 18 विधानसभा क्षेत्रों से गुज़रेगा. मुख्य इलाकों में शामिल हैं:
1. बवाना इंडस्ट्रियल एरिया
2. रोहिणी
3. सिरसपुर
4. पीतमपुरा
5. शाहाबाद
6. बादली इंडस्ट्रियल एरिया
7. मॉडल टाउन
8. नेहरू विहार
9. मुखर्जी नगर आदि
इसके साथ ही इससे बाहरी दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी सेंट्रल और नॉर्थ दिल्ली से होगी. साथ ही GT करनाल रोड और आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा.
ये भी पढ़ें: Thailand Cambodia Clashes: कंबोडिया ने थाईलैंड से की तत्काल युद्धविराम की अपील, भारत ने जारी की एडवाइजरी
जानें क्यों अहम है मुनक नहर?
1. 102 किमी लंबी मुनक नहर हरियाणा से दिल्ली तक आती है.
2. यह दिल्ली के मुंडका में प्रवेश करती है और हैदरपुर में समाप्त होती है.
3. दिल्ली को इसके ज़रिए 200 MGD पानी प्राप्त होता है.
4. अब यह नहर केवल जल आपूर्ति नहीं, बल्कि सुविधाजनक आवागमन का मार्ग भी बनेगी.
ये भी पढ़ें: CM योगी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन, अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण का किया एलान