CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने कारगिल शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपी चंद्र पांडेय को सम्मानित किया. कैप्टन मनोज पांडे 24 वर्ष की आयु में कारगिल युद्ध में दुश्मन से लोगा लेते हुए शहीद हो गए थे. इस अवसर पर सीएम योगी ने कारगिल के शहीद जवानों को नमन किया.
सीएम योगी ने कहा कि, ये हमारे लिए दोहरी खुशी का क्षण है. एक ओर जहां कारगिर के योद्धाओं को याद करने का और लखनऊ नगर निगम को पीएम मोदी के स्वच्छता रैंकिंग में देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई देता हूं. सीएम योगी ने कहा कि विजय उसी को मिलेगी जो चुनौतियों से जूझेगा. चुनौतियों का सामना करेगा. प्लानवादी नहीं समाज में द्वैष फैलाने वाले लोग नहीं चुनौतियों से लड़ने वाले लोग ही जीवन में अपनी मंजिल को प्राप्त करते हैं. सीएम योगी ने कहा कि भारत माता की आन-मान और शान के खिलाफ जब भी दुश्मन ने दुष्साहस किया भारत के वीर सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर इसकी एकता को बनाए रखा.
पाकिस्तान ने थोपा था कारगिल युद्ध- सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा कि, कारगिर युद्ध पाकिस्तान के द्वारा थोपा गया एक युद्ध था. मई 1999 में कारगिल के पास उन पहाड़ियों पर घुसपैठ की सूचना स्थानीय चरवाहों ने सेना को दी. भारतीय सेना ने इसके लिए देश की तत्काली सरकार को जानकारी दी. चेतावनी का बाद भी जब उन्होंने हमला करना शुरू किया तो उनकी गलतफहमी को दूर करने को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1999 में जिस अभियान को आगे बढ़ाया था उसकी आज ही घोषणा हुई थी. सीएम योगी ने कहा कि भारत ने आज ही के दिन 26 साल पहले कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाने का एलान किया था.
अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण देने का एलान
सीएम योगी ने कहा कि राज्य के जिलों में वीर सैनिकों को युद्ध स्मारक बनने चाहिए. जिससे वर्तमान पीढ़ी एक नई प्रेरणा प्राप्त कर सके. सीएम योगी ने कहा कि सैनिकों को सम्मान देने के लिए हमारी सरकार ने तय किया है कि अग्निवीर के रूप में जो जवान सेना में अपना योगदान दे रहे हैं, जब वो जवान रिटायर होकर आएगा. ऐसे जवानों को हम यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण देना तय किया है.
ये भी पढ़ें: Thailand Cambodia Clashes: कंबोडिया ने थाईलैंड से की तत्काल युद्धविराम की अपील, भारत ने जारी की एडवाइजरी
ये भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas: राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी ने वीरों को किया याद, कहीं ये बातें