/newsnation/media/media_files/2025/07/26/thailand-cambodia-war-2025-07-26-10-01-13.jpg)
कंबोडिया ने थाईलैंड से की सीजफायर की अपील Photograph: (Social Media)
Thailand Cambodia Clashes: रूस-यूक्रेन, इजरायल-ईरान समेत दुनियाभर के देश इनदिनों युद्ध की आग में जल रहे हैं. इस बीच थाईलैंड और कंबोडिया के बीच भी तनाव पैदा हो गया है. दोनों देशों के बीच पिछले दो दिनों से लगातार एक दूसरे पर हमले किए जा रहे हैं. इस बीच कंबोडिया ने थाईलैंड के सामने युद्धविराम की अपील की है. बताया जा रहा है कि संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया के राजदूत ने शुक्रवार को कहा कि वह थाईलैंड के साथ तत्काल युद्धविराम चाहता है. बता दें कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच शुक्रवार को भी घातक हमले हुए. इस युद्धविराम की अपील पर बैंकॉक ने भी खुले संकेत दिए हैं. हालांकि थाईलैंड ने अमेरिया या चीन की मध्यस्थता से इनकार किया है.
UNSC ने बुलाई आपातकालीन बैठक
दरअसल, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच लंबे समय से चल रहा सीमा विवाद गुरुवार को युद्ध में बदल गया. उसके बाद दोनों देशों में भीषण लड़ाई छिड़ गई. इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई. इस बैठक में कंबोडिया और थाईलैड दोनों देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र राजदूत चिया केओ ने कहा कि कंबोडिया ने बिना शर्त तत्काल युद्धविराम की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम भी इस विवाद के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान करते हैं.
थाईलैंड ने सीमावर्ती क्षेत्रों से हटार 1.38 लाख लोग
बता दें कि शुक्रवार को कंबोडिया की सीमावर्ती इलाकों में स्थित तोपखाने के हमलों की लगातार आवाजें सुनी गईं. थाईलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, उसके सीमावर्ती इलाकों से एक लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाला है. अब तक 15 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 14 नागरिक और एक सैनिक शामिल है. जबकि 15 सैनिकों सहित 46 अन्य घायल हुए हैं.
Indian Embassy in Cambodia issues an advisory for Indian Nationals living in the country pic.twitter.com/KAYddGHKVd
— ANI (@ANI) July 26, 2025
भारत ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने शुक्रवार (25 जुलाई) को अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी कर कहा कि थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर चल रही अशांति के चलते भारतीय नागरिक सात प्रांतों की यात्रा करने से बचें.
ये भी पढ़ें: हमास को लेकर सख्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इजरायल को दी गाजा में सैन्य अभियान तेज करने की छूट