Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट?

Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग एक ही चरण में 5 फरवरी को होगी. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. जानिए क्या है कांग्रेस की चौथी लिस्ट ले जुड़ी खबर?

author-image
Ajay Bhartia
New Update
congress Fourth list

congress Fourth list Photograph: (congress Fourth list)

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के चुनावी रण में कांग्रेस भी ताल ठोक रही है. हालांकि कड़ा मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच दिख रहा है. इस बीच, कांग्रेस ने आज यानी बुधवार देर रात प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी. पार्टी ने इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि कांग्रेस में इस सूची में किसे कहां से टिकट दिया है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: लक्षद्वीप में कोस्ट गार्ड का बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, लापता नाव को खोजा, बच्चों-महिलाओं समेत 54 लोगों की बचाई जान

किसे कहां से दिया टिकट?

कांग्रेस ने चौथी लिस्ट में जिन पांच उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, वो इस प्रकार हैं- तुगलकाबाद विधानसभा सीट से वीरेंद्र बिधूड़ी, बवाना विघानसभा सीट से सुरेंद्र कुमार, करोल बाग विधानसभा सीट से राहुल धाना, रोहिणी विधानसभा सीट से सुमेश गुप्ता और बदरपुर विधानसभा सीट से अर्जुन भदाना को टिकट दिया है.

जरूर पढ़ें: Barabanki: नाई ने उस्तुरे से काटी बुजुर्ग की गर्दन, दुकान बंदकर मौके से हुई फरार, जांच में जुटी पुलिस

यहां देखें- कांग्रेस की चौथी लिस्ट

जरूर पढ़ें: India China News: ‘गलवान में जो कुछ भी हुआ, वह फिर न हो… ’, जानिए ऐसा क्यों बोले आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी

5 फरवरी को हैं दिल्ली में चुनाव

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग एक ही चरण में 5 फरवरी को होगी. नतीजे का ऐलान 8 फरवरी को होगा. चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है, जिसके तहत सरकारी संसाधनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, दिल्ली में इस बार कुल 83 लाख से अधिक पुरुष, 71 लाख से ज्यादा महिलाएं और 1,261 थर्ड जेंडर को मिलाकर कुल 1.55 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

जरूर पढ़ें: देश मना रहा Indian Army Day, घुसपैठियों के खिलाफ जवानों की तैयारी का Video, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे!

Delhi Election 2025
      
Advertisment