/newsnation/media/media_files/iDk3qlMukAL3n33UamAp.jpg)
crime(social media)
दुकान पर शेविंग कराने गए वृद्ध की नाई ने उस्तरा से गर्दन काट दी. घटना के बाद आरोपी नाई दुकान बंद कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. पुलिस आरोपी नाई को मनोरोगी बता रही है. मामला बाराबंकी में कुर्सी थाना क्षेत्र के अनवारी गांव का है. जहां के निवासी आदिल पुत्र रजी अहमद कस्बे के पड़री रोड पर लकड़ी की गुमटी में शेविंग की दुकान चलाता है.
ये भी पढ़ें: 'सिंघम' IPS Shivdeep Lande का इस्तीफा राष्ट्रपति ने किया मंजूर, सोशल मीडिया पर चर्चित रहते हैं ये पुलिस अफसर
वृद्ध बेहोश होकर गिर गया
बुधवार को अनवारी के मदारपुर निवासी 70 वर्षीय रामसागर पाल आदिल की दुकान पर शेविंग कराने आए थे. शेविंग करते समय नाई ने अचानक वृद्ध की गर्दन पर उस्तरा चला दिया. जिससे उसकी गर्दन कट गई. गर्दन कटते ही वृद्ध के गले से खून की धार बहने लगी और वृद्ध बेहोश होकर गिर गया. आरोपी नाई वृद्ध को बाहर छोड़ दुकान बंदकर भाग निकला.
लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया
आसपास लोगों ने वृद्ध को लहुलुहान देख मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शेविंग करते समय बुजुर्ग की गर्दन पर उस्तरे का ब्लेड लगा गया. उस्तुरे से बुजुर्ग की गर्दन कट गई. नाई मौके से फरार है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.