Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव काउंटिंग शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं. शनिवार सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी. चुनाव आयोग ने इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. शनिवार देर शाम तक ये तस्वीर साफ हो जाएगी कि दिल्ली में किसकी सरकार बनाने जा रही है. काउंटिंग से ये भी पता चल पाएगा कि दिल्ली की जनता ने किस पार्टी के लोकलुभावन वादों पर मुहर लगाई है. बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर लगभग 60.42 फीसदी वोटिंग हुई है.
AAP को सत्ता में वापसी की उम्मीद
सत्तारूढ़ AAP ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली की जनता के लिए कई लोकलुभावन वादे किए. जिनमें सभी को रोजगार, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, संजीवनी योजना, पुजारी ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार, पानी के फर्जी बिल माफ करने, फ्री बिलजी यूनिट् से लेकर छात्रों को मेट्रो में 50 फीसदी की छूट जैसे प्रमुखता से शामिल हैं. पार्टी को अपने शासनकाल में किए गए कामों और चुनावी वादों के दम पर सत्ता में वापसी की उम्मीद है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: किसके सिर सजेगा जीत का ताज, दिल्ली चुनाव में इन 5 उम्मीदवारों पर रहेगी सबकी नजर
बीजेपी ने भी किए कई बड़े ऐलान
वहीं, बीजेपी लोकलुभावन चुनावी ऐलान करने में पीछे नहीं रही. पार्टी ने तीन संकल्प पत्रों के जरिए दिल्ली के लोगों के लिए लोकलुभावन घोषणाएं की. वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन, महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने, विधवाओं-बेसहारा महिलाओं को 3000 रुपये पेंशन, मातृ सुरक्षा वंदना, युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15 हजार की वित्तीय सहायता और डॉ. बीआर अंबेडकर स्टाइपेंड योजना जैसी घोषणाएं प्रमुखता से शामिल हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: कौन हैं मौलाना रशीदी जिन्होंने दिल्ली में BJP को दिया वोट, वजह भी बताई
कांग्रेस को कमबैक की है आस
इस तरह कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दिल्लीवासियों के लिए कई गारंटियों का ऐलान किया. महिलाओं को हर महीने 2500, युवाओं को 8500 रुपये, 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवरेज, 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर, मुफ्त राशन किट, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8,500 रुपये/माह की वित्तीय सहायता और 100 इंदिरा कैंटीन स्थापित करने जैसी कई अन्य गारंटियों का ऐलान किया. कांग्रेस को इन गारंटियों के दम कमबैक की आस है. शनिवार देर शाम तक मतगणना के रूझान से ये साफ हो जाएगा कि दिल्लीवालों को किसकी घोषणाएं पसंद आईं.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: 8 फरवरी को काउंटिंग, रिजल्ट पर रहेगी सबकी निगाहें, चुनाव आयोग-दिल्ली पुलिस ने की ये तैयारियां
जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: ये हैं दिल्ली चुनाव की 5 हॉट सीट, जिन पर उलटफेर के आसार, काउंटिंग में किसका रहेगा जलवा?