Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. शनिवार सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. मतगणना के लिए चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. दिल्ली में 19 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के इंतजाम इतने सख्त हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. वहीं, नतीजों से पहले दिल्ली में हलचल तेज हो गई है. चुनाव में शामिल पार्टियों के दफ्तरों में मीटिंग पर मीटिंग चल रही हैं. सबसे मन में यही सवाल है कि किसके सिर सजेगा जीत का ताज. ऐसे में आइए जानते हैं दिल्ली चुनाव के उन पांच उम्मीदवारों पर जिन पर शनिवार को सबकी नजरें रहने वाली हैं.
दिल्ली चुनाव के पांच प्रमुख उम्मीदवारों में सबसे पहला नाम है आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का है. वे इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी रण में हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: 8 फरवरी को काउंटिंग, रिजल्ट पर रहेगी सबकी निगाहें, चुनाव आयोग-दिल्ली पुलिस ने की ये तैयारियां
इनके अलावा दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमश: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा और कांग्रेस कैंडिडेट संदीप दीक्षित हैं. इन दोनों ने भी नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा है. काउंटिंग के शुरुआती रूझान से ही ये इशारा मिल जाएगा कि इस सीट पर कौन जीत रहा है.
वहीं, प्रमुख उम्मीदवार के रूप में चौथे नंबर पर AAP उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का है. उन्होंने कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा. उनके खिलाफ कांग्रेस से नेता अलका लांबा और बीजेपी की ओर रमेश बिधूड़ी चुनाव लड़ा.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली की इन 20 सीटों पर रहेगी सबकी नजर, AAP या BJP की सरकार बनाने में साबित हो सकती हैं अहम
इनके अलावा Key Candidate के रूप में पांचवे नंबर पर नाम जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े AAP के नेता मनीष सिसौदिया का है. उनका मुकाबला बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से है. 5 बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर लगभग 60.42 फीसदी वोटिंग हुई है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: कौन हैं मौलाना रशीदी जिन्होंने दिल्ली में BJP को दिया वोट, वजह भी बताई