/newsnation/media/media_files/2025/02/07/uXPUtDZXojisvAcqhw18.png)
काउंटिंग को लेकर जबरदस्त तैयारियां Photograph: (X/@ians_india)
Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. शनिवार सुबह 8 बजे से रूझान आने शुरू हो जाएंगे. काउंटिंग सेंटर्स पर अभी से उत्सुकता का माहौल बना हुआ है. काउंटिंग सेंटर पर जबरदस्त सुरक्षा है. नतीजे तो दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के आएंगे, लेकिन सबकी नजर उन पांच हॉट सीट पर रहेगी, जिन पर उलटफेर के सबसे अधिक आसार दिख रहे हैं. सवाल ये है कि इन सीटों की काउंटिंग में किसका जलेवा रहेगा. आइए इन हॉट सीट पर एक नजर.
यहां देखें- काउंटिंग सेंटर पर कैसे सुरक्षा?
Delhi: Security has been tightened at the Jijabai ITI For Women Counting Centre in South Delhi ahead of vote counting for #DelhiAssemblyElection2025. Delhi Police, along with CAPF, has deployed a four-layer security system pic.twitter.com/1eiM6HI1ey
— IANS (@ians_india) February 7, 2025
जरूर पढ़ें: Delhi Election Results: किसके सिर सजेगा जीत का ताज, दिल्ली चुनाव में इन 5 उम्मीदवारों पर रहेगी सबकी नजर
1. नई दिल्ली विधानसभा सीट: दिल्ली चुनाव में अगर कोई सबसे अधिक हॉट सीट है, तो वो है नई दिल्ली विधानसभा सीट, जिस पर काउंटिंग डे सुबह से लोगों की नजरें टिकी रहेंगी. इस सीट पर AAP के अरविंद केजरीवाल, बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
2. कालकाजी विधानसभा सीट: यह सीट AAP उम्मीदवार और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का गढ़ बताई जा रही है, लेकिन बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस ने अलका लांबा को चुनाव लड़ाकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: कौन हैं मौलाना रशीदी जिन्होंने दिल्ली में BJP को दिया वोट, वजह भी बताई
3. जंगपुरा विधानसभा सीट: मनीष सिसोदिया की गिनती AAP के प्रभावी नेताओं में होती है. पार्टी ने उनको इस सीट से चुनाव लड़ाया है. उनका मुकाबला बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस नेता फरहाद सूरी से है. इन तीनों ही नेताओं का इलाके में अपना अलग ही प्रभाव है.
4. ओखला विधानसभा सीट: AAP ने अमानतुल्लाह खान इस सीट से उतारा है. कांग्रेस की ओर से अरीबा खान, बीजेपी से फिरदोस आलम, AIMIM से शिफा उर रहमान चुनावी रण में हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि काउंटिंग में कौन बाजी मारता है.
5. मालवीय नगर विधानसभा सीट: यह सीट AAP का गढ़ बताई जाती है. पार्टी ने सोमनाथ भारती को यहां से चुनाव लड़ाया है. कांग्रेस कैंडिंडेट जितेंद्र कुमार कोचर और बीजेपी प्रत्याशी सतीश उपाध्याय उनके खिलाफ रण में हैं.
दिल्ली चुनाव में ये हॉट सीट मानी जा रही हैं. राजनीति के जानकार कह रहे हैं कि इस बार इन सीटों पर उलटफेर के आसार हैं, जिसमें एंटी इनकंबेंसी, उम्मीदवार का चयन, चुनावी वादों की प्रभावशीलता जैसे फैक्टर अहम भूमिका में रहने वाले हैं.
जरूर पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली की इन 20 सीटों पर रहेगी सबकी नजर, AAP या BJP की सरकार बनाने में साबित हो सकती हैं अहम