Delhi: अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी, आठ लोगों को किया गया निर्वासित

Delhi News: राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने आठ बांग्लादेशियों को निर्वासित कर दिया.

Delhi News: राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. इस बीच दिल्ली पुलिस ने आठ बांग्लादेशियों को निर्वासित कर दिया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bangladeshi Illigal Migrant

आठ बांग्लादेशियों को किया गया निर्वासित Photograph: (ANI)

Delhi News: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. राजधानी में झुग्गी डालकर रहे बांग्लादेशों और रोहिंग्याओं के दस्तावेजों की दिल्ली पुलिस लगातार जांच कर रही है. इस बीच रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे आठ बांग्लादेशियों को निर्वासित किया गया है. ये बांग्लादेशी अवैध रूप से दिल्ली के रंगपुरी इलाके में रह रहे थे.

Advertisment

6 बच्चों समेत निर्वासित किए गए पति-पत्नी

अधिकारियों के मुताबिक, निर्वासित किए गए लोगों में बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के केकरहाट गांव के रहने वाले जहांगीर, उनकी पत्नी और उनके छह बच्चे शामिल हैं. आठ लोगों का ये परिवार रंगपुरी इलाके में रह रहा था. पुलिस के अनुसार, जहांगीर ने परिवार के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार की थी. इसके साथ ही उसने अपने पास मौजूद अपने बांग्लादेशी पहचान दस्तावेजों को नष्ट कर दिया था और अपनी मूल पहचान छिपाकर दिल्ली में परिवार के साथ रह रहा था.

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, तोड़ा कपिल देव का 33 साल पुराना रिकॉर्ड

400 घरों का किया गया सत्यापन

पुलिस उपायुक्त ( दक्षिण पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि, "वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन की एक टीम को अवैध अप्रवासियों की पहचान करने का काम सौंपा गया था. उन्हें अनधिकृत प्रवासियों के बारे में सूचना मिल रही थी. जिसके तहत पुलिस ने रंगपुरी में 400 परिवारों का घर-घर जाकर सत्यापन किया."

उन्होंने कहा कि सत्यापन फॉर्म पश्चिम बंगाल में संदिग्ध व्यक्तियों के पते पर भेजे गए थे और उनके दस्तावेजों को मैन्युअल रूप से सत्यापित करने के लिए एक विशेष टीम भेजी गई थी. सत्यापन अभियान के दौरान, टीम ने जहांगीर और उसके परिवार की पहचान की, जिन्होंने पूछताछ के दौरान अपने बांग्लादेशी मूल की बात कबूल की.

ये भी पढ़ें: Big News: नए साल की खुशियां हुई दोगुनी, करोड़ों लोगों को घर बैठे मिलेंगे हर माह 4000 रुपए! खुशियों का माहौल

डीसीपी ने कहा, निर्वासन प्रक्रिया विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) के समन्वय में शुक्रवार को की गई थी. दिल्ली पुलिस ने एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी को निर्वासित कर दिया, जो पिछले छह वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहा था. पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय महिला विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करके दिल्ली और मुंबई में रही थी.

ये भी पढ़ें: South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया विमान हादसे में सभी 179 यात्रियों की मौत, अब तक 120 शव बरामद

एलजी सचिवालय ने दिया था कार्रवाई का आदेश

बता दें कि एलजी सचिवालय ने इसी महीने ऐसे लोगों पर कार्रवाई के आदेश दिया था, जो अवैध रूप से बांग्लादेश भागकर भारत आ गए और दिल्ली में रहने लगे. उसके बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी में रहने वाले अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक अभियान शुरू किया. विभिन्न पुलिस स्टेशनों की टीमें संदिग्ध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान के लिए मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड की जांच करने के लिए झुग्गियों और कालिंदी कुंज, शाहीन बाग, हजरत निजामुद्दीन और जामिया नगर इलाकों का दौरा किया.

Delhi News Delhi news in hindi state news Illegal Bangladeshi Illegal Bangladeshi in india state News in Hindi
      
Advertisment