Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. बुमराह ने भारत के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए. इसी के साथ उन्होंने कपिल देव का एक 33 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. तो आइए आपको बुमराह के उस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
मेलबर्न टेस्ट में विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करने के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने कपिल देव का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 26 विकेट ले चुके हैं, जबकि इससे पहले ये रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था. उन्होंने 1991-92 में 25 विकेट लिए थे. यहां देखें टॉप-4 तेज गेंदबाजों की लिस्ट:-
जसप्रीत बुमराह - 26 विकेट अब तक (साल 2024-25)
कपिल देव - 25 विकेट (साल 1991-92)
जसप्रीत बुमराह - 21 विकेट (साल 2018-19)
मनोज प्रभाकर - 19 विकेट (साल 1991-92)
टॉप पर हैं हरभजन सिंह
बॉर्डर-गावस्कर की एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज स्पिनहर हरभजन सिंह के नाम है. भज्जी ने साल 2001-02 में एक सीरीज में कुल 32 विकेट लिए थे. वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं. अश्विन ने साल 2012-13 के बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में कुल 29 विकेट लिए थे. बुमराह भी अब 29 विकेट के साथ अश्विन की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. अनिल कुंबले ने 2004-05 के सीरीज के दौरान 27 विकेट चटकाए थे.
20 से कम औसत से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारत के लिए फास्टेस्ट 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 44 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है. इस लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ रविचंद्रन अश्निन का नाम है, जिन्होंने 37 मुकाबलों में 200 टेस्ट विकेट लिए थे. इसके अलावा, इतना ही नहीं Jasprit Bumrah 20 के औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले व एकमात्र गेंदबाज भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने लगाई स्पेशल 'डबल सेंचुरी', ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज