/newsnation/media/media_files/2024/12/29/rwbFaaOyPkfO69Yvi63n.jpg)
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिखाया है. खेल के चौथे दिन उन्होंने ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. लेकिन, ये विकेट बुमराह के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने एक खास दोहरा शतक भी पूरा कर लिया है.
Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस मुकाबले में ट्रेविस हेड को आउट कर चलता किया, जो बुमराह का 200वां टेस्ट विकेट रहा.
बुमराह भारत के लिए फास्टेस्ट 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. उन्होंने सिर्फ 44 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है. इस लिस्ट में उनसे ऊपर सिर्फ रविचंद्रन अश्निन का नाम है, जिन्होंने 37 मुकाबलों में 200 टेस्ट विकेट लिए थे. इसके अलावा, इतना ही नहीं बुमराह 20 के औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले व एकमात्र गेंदबाज भी बन गए हैं.
We only believe in Jassi bhai 😎
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
200 Test Wickets for Boom Boom Bumrah 🔥🔥
He brings up this milestone with the big wicket of Travis Head.#TeamIndia#AUSvIND@Jaspritbumrah93pic.twitter.com/QiiyaCi7BX
बुमराह ने रचा इतिहास
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 200 विकेट पूरे किए हैं. Jasprit Bumrah टेस्ट में सबसे कम गेंद पर 200 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर की 8484वीं गेंद पर हेड को आउट किया. दुनिया में सबसे कम गेंद पर 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के वकार यूनिस के नाम है.
7725- वकार यूनुस
7848- डेल स्टेन
8153- कगिसो रबाडा
8484- जसप्रीत बुमराह
Jasprit Bumrah रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए कुल 44 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.38 के औसत से 202 विकेट ले लिए हैं. अपने करियर में बुमराह ने 12 बार फाइव विकेट हॉल लिए हैं. यकीनन बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं.
First Test wicket - AB Devilliers in 2018.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
200th Test wicket - Travis Head in 2024.
THE GREATEST EVER, BOOM. 🥶 pic.twitter.com/xAIKdj7GDx
ये भी पढ़ें:Nitish Kumar Reddy: शतक लगाने पर BCCI खिलाड़ियों को कितने पैसे देती है? मैच फीस से अलग होती है ये रकम