Nitish Kumar Reddy: शतक लगाने पर BCCI खिलाड़ियों को कितने पैसे देती है? मैच फीस से अलग होती है ये रकम

Nitish Kumar Reddy: स्टार क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में शतक लगाया है, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई की ओर से प्राइज मनी के तौर पर पैसे मिलेंगे.

Nitish Kumar Reddy: स्टार क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में शतक लगाया है, जिसके लिए उन्हें बीसीसीआई की ओर से प्राइज मनी के तौर पर पैसे मिलेंगे.

author-image
Sonam Gupta
New Update
nitish kumar reddy

Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई. क्रिकेट के गलियारों में नीतीश की इस पारी की खूब चर्चा है. इस बीच खबर आ रही है कि आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने इस स्टार क्रिकेटर के लिए ईनाम की घोषणा की है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि शतक लगाने वाले प्लेयर्स को बीसीसीआई भी अलग से प्राइज मनी देती है. आइए आपको बोर्ड की प्राइज मनी के बारे में बताते हैं.

25 लाख के ईनाम की घोषणा

Advertisment

Nitish Kumar Reddy ने शतक लगाकर देश का नाम रौशन किया है. इस स्पेशल प्रदर्शन के लिए उनके घरेलू क्रिकेट बोर्ड ने उनके लिए ईनाम की घोषणा कर दी है. आंध्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केसिनेनी शिवनाथ ने कहा, ‘यह आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए बहुत ही अच्छा दिन और खुशी का पल है. हमें बहुत खुशी है कि आंध्र के एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए भारतीय टीम में चुना गया. आंध्र क्रिकेट संघ इस उपलब्धि के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को सम्मान के तौर पर 25 लाख रुपए की प्राइज मनी देगा.’

BCCI भी देगी प्राइज मनी

Nitish Kumar Reddy को ईनाम के तौर पर सिर्फ उनका घरेलू बोर्ड ही नहीं बल्कि बीसीसीआई की ओर से भी पैसे दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई नीतीश को शतक लगाने पर 5 लाख रुपए देगी. ये पैसे मैच फीस से अलग होंगे. दरअसल, बीसीसीआई खिलाड़ियों को टेस्ट में सेंचुरी लगाने पर 5 लाख रुपए और डबल सेंचुरी लगाने पर 10 लाख रुपए देती है.

कितनी होती है टेस्ट मैच की फीस

बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह ने भारतीय क्रिकेटर्स की टेस्ट मैच फीस को इसी साल बढ़ाया है. पहले एक टेस्ट मैच खेलने के लिए प्लेयर्स को मैच फीस के रूप में 7 लाख रुपये मिलते थे, लेकिन अब उन्हें लगभग 15 से 25 लाख रुपये मिल सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कुछ कंडीशंस रखी गई हैं, जिन्हें आप ट्वीट में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें:IPL 2025: मुंबई इंडियंस को भारी पड़ सकता है अपना ये फैसला, पिछले सीजन जैसा हो जाएगा टीम का हाल

sports news in hindi cricket news in hindi Nitish Kumar Reddy नीतीश कुमार रेड्डी
Advertisment