IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया और फिर नीलामी से भी अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को खरीदकर एक बार फिर मजबूत टीम तैयार कर ली है. लेकिन, अपकमिंग सीजन में मुंबई को अपने सबसे बड़े फैसले के लिए पछताना पड़ सकता है. तो आइए आपको उस फैसले के बारे में बताते हैं.
Hardik Pandya होंगे IPL 2025 में मुंबई के कप्तान
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा. फ्रेंचाइजी इन्हें 16 करोड़ 35 लाख रुपये में रिटेन किया है. इतना ही नहीं नीलामी के बाद फ्रेंचाइजी ने ऐलान कर दिया की अपकमिंग सीजन में हार्दिक ही मुंबई के कप्तान होंगे. यानी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव सहित सारे ही खिलाड़ी हार्दिक की कप्तानी में खेलते दिखेंगे.
हार्दिक का खराब फॉर्म
भारतीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या लंबे वक्त से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. लेकिन, वह वनडे और टी-20 टीम के नियमित सदस्य हैं. लेकिन, पिछले कुछ वक्त से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. इंटरनेशनल तो छोड़ो हार्दिक पांड्या घरेलू क्रिकेट में भी रन नहीं बना पा रहे हैं.
इतना ही नहीं IPL 2024 में भी हार्दिक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ना ही वह बतौर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पाए और ना ही बतौर कप्तान वह अपनी टीम को जीत दिला पाए. नतीजन, उनकी टीम 10वें नंबर पर रही थी.
मुंबई को भारी पड़ेगा फैसला
मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जरूर है, लेकिन फ्रेंचाइजी को ये फैसला भारी पड़ सकता है. ये हमेशा देखा गया है की अगर कप्तान फॉर्म में ना हो, तो उसकी कप्तानी पर भी असर साफ दिखता है. इसलिए यदि हार्दिक डोमेस्टिक क्रिकेट खेलकर और आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मैचों में अच्छा फॉर्म हासिल नहीं कर पाते हैं, तो उनकी टीम मुंबई इंडियंस की मुश्किल बढ़ सकती है.
IPL 2025 के लिए पूरी मुंबई की टीम
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रित बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, रीस टॉपली, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स और विग्नेश पुथुर.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 22 जनवरी से शुरू होगी T20I सीरीज, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीतीश कुमार रेड्डी की आईपीएल सैलरी कितनी है? मेलबर्न में शतक लगाकर लूटी है महफिल