IND vs ENG: 22 जनवरी से शुरू होगी T20I सीरीज, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम जनवरी 22 से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी. तो आइए आपको इंग्लैंड के भारत दौरे के पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
भारत-इंग्लैंड

ind vs eng

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और मेजबानों के साथ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रही है. ये टेस्ट सीरीज 7 जनवरी को खत्म होगी. वहीं, जो फैंस टेस्ट देखते देखते बोर हो गए हैं, उन्हें बता दें की टीम इंडिया घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के साथ 22 जनवरी से टी-20 सीरीज खेलने वाली है. 

Advertisment

इंग्लैंड के साथ लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेगी भारतीय टीम

साल 2025 में सबसे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाली है. भारत-इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के मुकाबले 22 जनवरी के बाद 25 जनवरी, 28 जनवरी, 31 जनवरी और 2 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. इसका पहला मैच 6 फरवरी को पहला, 9 फरवरी को दूसरा और 12 फरवरी को तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. इस दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान हो चुका है और उम्मीद है की जल्द ही भारत की भी टी-20 और वनडे टीम सामने आ जाएंगी.

भारत बनाम इंग्लैंड T20 शेड्यूल

भारत VS इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)

भारत VS इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम) 

भारत VS इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 

भारत VS इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 

भारत VS इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) 

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल

भारत VS इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)

भारत VS इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)

भारत VS इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

इंग्लैंड की टी-20 टीम

जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद,, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्से, बेन डकेट,
जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीतीश कुमार रेड्डी की आईपीएल सैलरी कितनी है? मेलबर्न में शतक लगाकर लूटी है महफिल

india-vs-england cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-eng ind-vs-aus भारत-इंग्लैंड india vs australia
      
Advertisment