Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Nitish Kumar Reddy: भारतीय स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में शतक लगाकर इतिहास रचा है. आइए आपको उनके एक बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Nitish-Reddy-Becomes-First-Indian-No.8-Batter-to-Score-Century-in-Australia photo

Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में शतक लगाने के साथ ही इतिहास रच दिया है. नीतीश नंबर-8 पर बल्लेबाजी के लिए आए, जब टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी, मगर उनकी सेंचुरी ने भारतीय टीम की इस मैच में वापसी कराई और एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया.

Advertisment

Nitish Kumar Reddy का महारिकॉर्ड

मेलबर्न टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर इतिहास भी रच दिया है. नीतीश नंबर-8 या उससे नीचे खेलकर ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-8 पर खेलकर शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले रिद्धिमान साहा भी ये कारनामा कर चुके हैं. हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लेकिन भारतीय सरजमीं पर किया था.

171 गेंदों पर लगाया शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने कमाल का शतक लगाया है. Nitish Kumar Reddy ने 171 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा कर लिया है. फिलहाल वह क्रीज पर 105 रन बनाकर नाबाद हैं. ऐसे में अब गेम के चौथे दिन भी उनपर सभी की नजरें रहेंगी. वह यहां से अगर और रन जोड़ते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर कम बढ़त होगी, जो भारत के लिए पॉजिटिव साइन होंगे.

127 रन की पार्टनरशिप

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम ने 474 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए. फिर भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए आई, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए.

रवींद्र जडेजा जब आउट हुए, तब भारत का स्कोर 221/7 रनों का था और टीम इंडिया पर फॉलोऑन खेलने का खतरा था. मगर, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 127 रनों की पार्टनरशिप बनाई. इस पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को उस मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला और मैच में वापसी कराई है. 

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy Century: नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा पहला शतक, 'संकटमोचक' बन मेलबर्न में बचाई भारत की इज्जत

Nitish Kumar Reddy cricket news in hindi sports news in hindi ind-vs-aus india vs australia नीतीश कुमार रेड्डी
      
Advertisment