South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया विमान हादसे में सभी 179 यात्रियों की मौत, अब तक 120 शव बरामद

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया. इस विमान में क्रू मैंबर्स समेत समेत सभी 179 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 120 के शव बरामद कर लिए गए हैं.

South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक विमान क्रैश हो गया. इस विमान में क्रू मैंबर्स समेत समेत सभी 179 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 120 के शव बरामद कर लिए गए हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
South Korea Plane Crash

दक्षिण कोरिया में विमान हादसा Photograph: (Social Media)

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया. जहां लैंडिंग के दौरान एक विमान में भीषण आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान में 179 यात्री सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक इस हादसे में मारे गए 120 लोगों के शव बचाव कर्मियों ने निकाल लिए हैं. ये विमान जब एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड कर रहा है. तभी उसमें अचानक से आग लग गई.

Advertisment

मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ. इस हादसे में सभी 179 लोगों की मौत हो गई. विमान के मलबे से निकाले से दो लोग जिंदा भी मिले हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: रहस्यों से भरा संभल! पौराणिक काल के जिंदा सबूत मिले, खोज निकाल गए 68 में से 32 तीर्थ, पुलिस चौकी निर्माण शुरू

विमान में सवार थे 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर

रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ विमान जेजू एयर का बताया जा रहा है. जिसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से मुआन एयरपोर्ट पहुंचा था. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग शुरू की वैसे ही विमान में अचानक से आग लग गई. कुछ ही सेकंड में विमान आग का गोला बन गया. बता दें कि जिस एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ है वह एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में स्थित है. स्थानीय मीडिया ने विमान हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें विमान से आग और धुआं निकलता हुआ देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर, UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बर्फबारी से बंद हुए रास्ते

रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया विमान

योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लैंडिंक के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया. हादसे स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुआ. यह एयरपोर्ट दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुई. मुआन एयरपोर्ट पर हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं.

International News World News plane crash South Korea Plane Crash Plane Crash News South Korea International news in Hindi South Korea News
Advertisment