/newsnation/media/media_files/2024/12/29/M9Rd1UkOl7ugB9hNPoXU.jpg)
दक्षिण कोरिया में विमान हादसा Photograph: (Social Media)
South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया. जहां लैंडिंग के दौरान एक विमान में भीषण आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान में 179 यात्री सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक इस हादसे में मारे गए 120 लोगों के शव बचाव कर्मियों ने निकाल लिए हैं. ये विमान जब एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड कर रहा है. तभी उसमें अचानक से आग लग गई.
मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ. इस हादसे में सभी 179 लोगों की मौत हो गई. विमान के मलबे से निकाले से दो लोग जिंदा भी मिले हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: रहस्यों से भरा संभल! पौराणिक काल के जिंदा सबूत मिले, खोज निकाल गए 68 में से 32 तीर्थ, पुलिस चौकी निर्माण शुरू
#UPDATE | At least 62 people were killed when an airliner veered off the runway and erupted into a fireball as it slammed into a wall at South Korea's Muan International Airport on Sunday, reports Reuters citing South Korea's national fire agency https://t.co/B1t1SbnkmB
— ANI (@ANI) December 29, 2024
विमान में सवार थे 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर
रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे का शिकार हुआ विमान जेजू एयर का बताया जा रहा है. जिसमें 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स सवार थे. विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से मुआन एयरपोर्ट पहुंचा था. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट पर लैंडिंग शुरू की वैसे ही विमान में अचानक से आग लग गई. कुछ ही सेकंड में विमान आग का गोला बन गया. बता दें कि जिस एयरपोर्ट पर ये हादसा हुआ है वह एयरपोर्ट दक्षिण कोरिया के दक्षिणी भाग में स्थित है. स्थानीय मीडिया ने विमान हादसे की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें विमान से आग और धुआं निकलता हुआ देखा जा सकता है.
BREAKING: New video shows moment Boeing 737-800 plane carrying 181 people onboard crashes at Muan International Airport in South Korea.
— AZ Intel (@AZ_Intel_) December 29, 2024
pic.twitter.com/konxWBpnWy
रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया विमान
योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, लैंडिंक के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया. हादसे स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे हुआ. यह एयरपोर्ट दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुई. मुआन एयरपोर्ट पर हादसे के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव अभियान को तेज करने के निर्देश दिए हैं.