Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच हुई बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान भी लगातार गिर रहा है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पंजाब में हुई बारिश से तापमान काफी नीचे आ गया.
आज इन राज्यों में बारिश के आसार
इस बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी रविवार को दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत के अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसी के साथ मौसम विभाग उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत आसपास के राज्यों के लिए आज तेज बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें: 29 December 2024 Ka Rashifal: इन 5 राशि के जातकों पर आज रहेगी भगवान सूर्य की कृपा, जानें अन्य का हाल!
बर्फबारी से हिमाचल में हाइवे और सड़कें बंद
उधर जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है. जिससे तीनों राज्यों में सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. वहीं बर्फबारी का आनंद लेने पहाड़ों पर जाने वाले सैलानियों के लिए भी ये मुसीबत बन गया है. भारी बर्फबारी के चलते कश्मीर घाटी का बाकी देश से हवाई और जमीनी संपर्क टूट गया है. वहीं हिमाचल प्रदेश में चार राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और 319 सड़कें बंद हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: शादीशुदा लोगों के संजीवनी है ये स्कीम, हर खाते में क्रेडिट होंगे 72000 रुपए, जश्न का माहौल
भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर एयरपोर्ट पर 38 उड़ानों का आवागमन प्रभावित हुआ है. जबकि उत्तराखंड में चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग बूंदी के पास बंद हो गया है. यहां भी कई स्थानों पर भारी बर्फबारी और बारिश हुई है. उधर हिमाचल के मनाली में 14 साल बाद चौबीस घंटों के भीतर 78 मिमी बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें: IND v AUS: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन के समय में बदलाव, अब इतने बजे से शुरू होगा मैच
जबकि भारी बारिश और बर्फबारी के चलते उत्तराखंड में भी करीब 100 गांवों का संपर्क सड़क मार्गों से टूट गया है. इसी के साथ पूरा उत्तराखंड कड़ाके की ठंड की चपेट में है. इसी के साथ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भी घाटी के अधिकांश इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. वहीं हिमाचल में आज भी ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात जबकि कुछ एक स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है.