दिल्ली CM का PM को पत्र, लिखा- अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन मुहैया कराएं

केंद्र सरकार के 10,000 बेड्स में से 7,000 कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए जाए, सिर्फ 1800 बेड्स आरक्षित हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी हो रही है उसे भी तुरन्त मुहैया कराया जाए.

केंद्र सरकार के 10,000 बेड्स में से 7,000 कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए जाए, सिर्फ 1800 बेड्स आरक्षित हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी हो रही है उसे भी तुरन्त मुहैया कराया जाए.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
arvind kejriwal

दिल्ली CM का PM को पत्र( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख दिल्ली की स्थिति के बारे में सूचित किया है और भारी बेड्स और ऑक्सीजन की कमी की बात कही है, साथ ही मदद की गुहार भी लगाई है. सीएम ने पत्र में लिखा है कि, दिल्ली में कोरोना की स्थिति बेहद गम्भीर हो गई है. कोरोना बेड्स और ऑक्सीजन की भारी कमी है. लगभग सभी आईसीयू बेड्स भर गए हैं. अपने स्तर पर हम सभी प्रयास कर रहे हैं, आपकी मदद की जरूरत है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पी चिदंबरम ने केंद्र पर कसा तंज,कहा- वास्तविकता के विपरीत सरकार का दावा

केंद्र सरकार के 10,000 बेड्स में से 7,000 कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किए जाए, सिर्फ 1800 बेड्स आरक्षित हैं. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी हो रही है उसे भी तुरन्त मुहैया कराया जाए. उन्होंने कहा कि, डीआरडीओ द्वारा बनाये जा रहे 500 आईसीयू बेड्स की संख्या बढ़ा कर 1000 करने की गुजारिश करें.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन बढ़ाने पर दिया जोर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में प्रधानमंत्री को जानकारी देते हुए पत्र में कहा है कि इन सबकी जानकारी मैंने कल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को और आज सुबह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी दे दी है. सीएम ने पत्र में कहा है कि इस महामारी में अभी तक हमें केंद्र सरकार से काफी सहयोग मिला है. मैं उम्मीद करता हूं कि उपर्युक्त विषयों पर भी आप हमारी मदद जरूर करेंगे.

यह भी पढ़ें : दिल्ली : कोरोना से मचा हाहाकार, सीएम केजरीवाल ने गृहमंत्री शाह से मांगी मदद

हालांकि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल इस बात की जानकारी दे चुके हैं कि दिल्ली के अंदर पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 25,500 केस आए हैं. उसके पिछले 24 घंटे में 24,000 केस आए थे और उसके पिछले 24 घंटे में 19,500 केस आए थे. वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सकारात्मकता दर बढ़ कर करीब 30 फीसद हो गई है, जबकि यह उसके पिछले 24 घंटे में केवल 24 फीसद थी.

HIGHLIGHTS

  • अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र
  • 'केंद्र सरकार के अस्पतालों में बेड बढ़ाएं'
  • 'अस्पतालों में ऑक्सीजन मुहैया कराएं'
central government Prime Minister delhi cm arvind kejriwal delhi cm ऑक्सीजन CM पिनाराई ने PM को लिखा पत्र ऑक्सीजन सप्लाई Provide oxygen entral government hospitals
      
Advertisment