Delhi Assembly Elections: 'दिल्ली में चौथी बार बनेगी 'आप' की सरकार', पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया दावा

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में अगले महीने यानी फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इस बीच आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी दावा किया कि दिल्ली में चौथी बार आप की सरकार बनेगी.

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में अगले महीने यानी फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रही हैं. इस बीच आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी दावा किया कि दिल्ली में चौथी बार आप की सरकार बनेगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Manish Sisodia on Election

मनीष सिसोदिया, 'आप' नेता Photograph: (Social Media)

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. सभी पार्टियां चुनावी तैयारी में जुटी हुई हैं. दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. शनिवार को बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी की.

Advertisment

जिसमें कुल 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं. इस सूची में कई नाम काफी अहम हैं लेकिन दो नामों पर सभी की नजर है. पहला नाम है प्रवेश वर्मा का जो अरविंद केजरीवाल के सामने नई दिल्ली से चुनावी मैदान में होंगे. वहीं दूसरा नाम रमेश बिधूड़ी का है. जो कालकाजी विधानसभा सीट से सीएम आतिशी के सामने ताल ठोंकेंगे. 

ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह गन्ना उगाने वाले किसानों के लिए आई खुशखबरी, सस्ते में मिलेंगी आधुनिक मशीनें, GPS-ड्रोन की देंगे ट्रेनिंग

दिल्ली में चौथी बार आप सरकार तय- मनीष सिसोदिया

इस बीच दिल्ली की उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि इस बार आप ने मनीष सिसोदिया की सीट को बदला है. इस बार वह जंगपुरा सीट से चुनावी मैदान में होंगे. जबकि पहले के चुनावों में उन्हें पटपड़गंज से आप ने अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन इस बार उनकी सीट को बदलकर जंगपुरा कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया ने BGT जीत ली तो क्या हुआ, सबसे बड़ा अवॉर्ड तो भारत को ही मिला

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, "चुनाव है तो कोई बीजेपी के खिलाफ लड़ेगा, कोई कांग्रेस के खिलाफ. यही लोकतंत्र की खूबसूरती है, लेकिन दिल्ली के लोग अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं."

ये भी पढ़ें: Trains Delay Today: ठंड और कोहरे के चलते रेल सेवा प्रभावित, कई घंटे की देरी से चल रही दर्जनों ट्रेन

'ये चुनाव मात्र एक औपचारिकता'

सिसोदिया में सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि, "यह चुनाव अब मात्र औपचारिकता रह गया है. कुछ दिनों की देरी है. अरविंद केजरीवाल फिर से मुख्यमंत्री बनकर दिल्ली के कामों को आगे बढ़ाएंगे." उन्होंने कहा कि, "चाहे महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा हो, संजीवनी योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति का सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज हो, या फिर पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों को 18 हजार रुपये का मासिक मानदेय देने की बात हो."

AAP leader Manish Sisodia Manish Sisodia Delhi news in hindi Delhi election state news delhi assembly elections state News in Hindi
      
Advertisment